भाजपा की महापौर प्रत्याशी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर विवाद, कांग्रेस ने लगाये गंभीर आरोप
बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। बिलासपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा ने मेयर पद के लिए पूजा विधानी को प्रत्याशी बनाया गया है। पूजा विधानी द्वारा प्रस्तुत किए गए आवेदन पत्र में जाति लेकर कांग्रेस ने बड़ा सवाल खड़ा किया है। कांग्रेस महापौर प्रत्याशी श्री प्रमोद नायक ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि भाजपा प्रत्याशी एल पदमजा (पूजा विधानी) के नामांकन में पिछड़ी जाति का फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया है जो कि गलत है।
नगर निगम के महापौर पद के लिए भाजपा उम्मीदवार एल पद्मजा विधानी उर्फ पूजा विधानी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आपत्ति दर्ज कराते हुए दावा किया है कि पूजा विधानी ने अपने जाति प्रमाण पत्र में गलत जानकारी दी है। कांग्रेस नेता और कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा की उम्मीदवार की जाति को लेकर संदेह है। उनका कहना है कि पूजा विधानी ने खुद को पिछड़ा वर्ग से होने का दावा किया है, जबकि उनके पिता सामान्य वर्ग से आते हैं। श्रीवास्तव के मुताबिक, यह स्पष्ट किया जाना चाहिए कि वह सामान्य वर्ग से हैं या पिछड़ा वर्ग से।