Corona का कहर कायम, फिर भी हॉकी नेशनल चैंपियनशिप की तारीखों का हुआ ऐलान
नई दिल्ली. दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर की वजह से खेल गतिविधियां स्थगित होती जा रही हैं. भारत में क्रिकेट सहित लगभग सभी खेलों की गतिविधियां टाल दी गई हैं. जहां क्रिकेट में अभी स्थगित हुए खेलों की कोई तारीख तय नहीं की गई है, वहीं हॉकी इंडिया ने अपनी जूनियर और सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप (Hockey national championships) को टालने के बाद उनकी नई तारीखों का ऐलान कर दिया है.
हॉकी इंडिया ने सोमवार को ही इन खोलों को स्थगित किया था. हॉकी इंडिया कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद इस बारे में फैसला किया गया. हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, ‘खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हॉकी इंडिया ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों की जूनियर, सब जूनियर राष्ट्रीय वार्षिक चैंपियनशिप को टालने का फैसला किया है.”
“हम नई तारीखों का ऐलान कर रहे हैं, हॉकी इंडिया कोविड 19 के प्रभाव को देखते हुए हालातों पर लगातार नजर बनाए रखेगी और हम हर तरह के हालात के लिए तैयार रहेंगेत इस समय हम मेजबान और सदस्य यूनिटों के सहयोग के लिए आभारी हैं जिन्होंने प्रतियोगिता टालने के लिए हमारा सहयोग किया.”
नई तारीखें इस प्रकार हैं.
1. 10वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2020 (बी डिविजन) रांची, झारखंड, भारत जो 10 अप्रैल से 20 अप्रैल 2020 तक प्रस्तावित थी, अब 29 अप्रैल से 9 मई तक होगी.
2. 10वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2020 (बी डिविजन) चेन्नई तमिलनाडु, भारत जो 15 अप्रैल से 26 अप्रैल 2020 तक प्रस्तावित थी, अब 14 मई से 21 मई तक होगी.
3. 10वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2020 (बी डिविजन) हिसार हरियाणा, भारत जो 13 अप्रैल से 24 अप्रैल 2020 तक प्रस्तावित थी, अब 3 मई से 14 मई तक होगी.
4. 10वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2020 (ए डिविजन) चेन्नई तमिलनाडु, भारत जो 10 अप्रैल से 17 अप्रैल 2020 तक प्रस्तावित थी, अब 19 मई से 30 मई तक होगी.
5. 10वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2020 (ए डिविजन) रांची झारखंड, भारत जो 18 अप्रैल से 28 अप्रैल 2020 तक प्रस्तावित थी, अब 7 मई से 17 मई तक होगी.
6. 10वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2020 (ए डिविजन) हिसार हरियाणा, भारत जो 22 अप्रैल से 3 मई 2020 तक प्रस्तावित थी, अब 12 मई से 23 मई तक होगी.
7. 10वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2020 (बी डिविजन) इम्फाल मणिपुर, भारत जो 26 अप्रैल से 3 मई 2020 तक प्रस्तावित थी, अब 28 मई से 4 जून तक होगी.
8. 10वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2020 (ए डिविजन) इम्फाल मणिपुर, भारत जो 7 मई से 17 मई 2020 तक प्रस्तावित थी, अब 3 जून से 13 जून तक होगी.