Corona के खिलाफ जंग में गाजियाबाद के इस स्कूल का बड़ा फैसला, माफ की बच्चों की फीस
गाजियाबाद. एक तरफ जहां सभी प्राइवेट स्कूल मिलकर अभिभावकों पर फीस देने का दबाव डाल रहे हैं, वही गाजियाबाद के एक छोटे से प्राइवेट स्कूल ने एक सार्थक पहल की है.
प्रबंधन ने आठवीं तक के स्कूल में सभी बच्चों की 3 महीने की फीस माफ कर दी है. इस स्कूल में ढाई सौ बच्चे पढ़ते हैं और 25 के करीब टीचर हैं. स्कूल की प्रिंसिपल डॉ वीनू और स्कूल की मालकिन ममता चौधरी, दोनों का कहना है कि टीचर और स्टाफ को पूरी तनख्वाह दी जाएगी.
इसकी भरपाई इनके b.ed कॉलेज में चल रहे काम से कर ली जाएगी. हालांकि स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि उनके इस फैसले के बाद आसपास के स्कूल के मालिक उन्हें परेशान कर रहे हैं. वे यह चाहते हैं कि इस फैसले को वापस ले लिया जाए. लेकिन ममता चौधरी का कहना है कि कोरोना (Corona) के इस कठिन घड़ी में अगर सब मिलकर लड़ेंगे तो जरूर सफलता मिलेगी. ऐसे में बच्चों से फीस ना लेना उनके अभिभावकों की मदद करने का एक छोटा सा तरीका ही है.