Corona से लड़ाई में सेना की मदद कर रहा आरोग्य सेतु ऐप, CDS बिपिन रावत ने कही ये अहम बात


नई दिल्ली. देश में कोविड 19 (Covid 19) के खिलाफ चल रही लड़ाई और इसके खतरे को लेकर तीनों सेनाएं भी अलर्ट हैं. देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) ने रविवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ चल रही जंग में सेना की तैयारियों और भूमिका के बारे में अहम बयान दिया है. उन्होंने बताया कि कोविड 19 अब तक सशस्त्र बलों को बहुत सीमित रूप से प्रभावित कर सका है. इसके पीछे उन्होंने सेनाओं के धैर्य और अनुशासन को खास वजह बताई.

जनरल बिपिन रावत ने कहा कि तीनों सेनाओं के सभी स्टाफ ने आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप (Aarogya Setu App)  डाउनलोड कर दिया है. बता दें कि आरोग्य सेतु ऐसा मोबाइल ऐप है, जिसे सरकार ने कोरोना के खिलाफ लोगों को अलर्ट करने के लिए तैयार किया है. प्रधानमंत्री मोदी इसे सुरक्षा कवच बताते हुए देश की जनता से इसे मोबाइल में डाउनलोड करने की अपील कर चुके हैं.

जनरल बिपिन रावत ने कहा, “मुझे आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे सभी लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड कर लिया है. अगर कोई संक्रमित होता है, तो हम उस तक जल्द पहुंच जाएंगे. हम इस बात को भी सुनिश्चित करने में सक्षम होंगे कि संक्रमण ना फैले.”

उन्होंने आगे कहा, “सशस्त्र बलों के रूप में, हम कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में अपनी जिम्मेदारी समझते हैं. हमें यह सुनिश्चित करना है कि हम सुरक्षित रहें, क्योंकि अगर हमारे सैनिक, नौसैनिक और वायुसैनिक इस वायरस से प्रभावित होते हैं, तो हम अपने लोगों का समर्थन कैसे करेंगे.”

सभी तीनों सैन्य सेवाओं (थल सेना, नौसेना और भारतीय वायु सेना) के मामलों में रक्षा मंत्री के प्रधान सैन्य सलाहकार के रूप में कार्य करने वाले देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर सशस्त्र बलों को खास दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया, ”यह एक ऐसा समय है जब कुछ निश्चित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. अगर हमें कोरोनावायरस से लड़ना है तो हमें इनका पालन करना होगा. धैर्य और अनुशासन हमें कोविड-19 को हराने में मदद करेगा.”

जनरल बिपिन रावत ने स्वदेशी गोला-बारूदों के निर्माण की भी जरूरत बताई. उन्होंने कहा, ” हम रक्षा सेवाओं में विदेशों से अपने हथियार, उपकरण और गोला-बारूद का आयात कर रहे  हैं. लेकिन मुझे लगता है कि यदि हम इस चुनौती को अपने उद्योगों और अनुसंधान, विकास संगठनों को दें तो अपने देश में गोला-बारूद का निर्माण कर सकते हैं.”

जनरल बिपिन रावत ने कहा कि कोविड 19 ने बहुत सीमित संख्या में तीनों सेनाओं को प्रभावित किया है. यह अनुशासन और धैर्य है जिसने हमें खतरे को रोकने में मदद की है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!