Corona से 3 की मौत, 30 नए मामले आए सामने- सभी तबलीगी जमात में हुए थे शामिल
हैदराबाद. दिल्ली में तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) में शामिल हुए तीन लोगों की कोरोना वायरस (Coronavirus) से मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 9 तक पहुंच गई है.
गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में 30 और कोरोना संक्रमित मरीज बढ़े हैं. बयान में कहा गया है कि सभी नए मरीज और मृतक वे हैं जो कि दिल्ली के निजामुद्दीन में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए. इससे पहले जिन 6 लोगों की मौत हुई वह भी निजामुद्दीन (Nizamuddin) के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में कोरोना वायरस को रोकने के लिए सभी जरुरी कदम उठा रही है. उन्होंने अपील की लोगों को राज्य सरकार के साथ सहयोग करना चाहिए.
बुधवार को मुख्यमंत्री ने प्रगति भवन में कोरोना संकट पर एक उच्चस्तरीय बैठक भी की. बैठक में राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार पर चर्चा की गई.
अधिकारियों ने ध्यान दिलाया है कि राज्य में कोरोना वायरस उन लोगों से फैला है जो कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी मरकज में शामिल हुए. शामिल होने वालों से यह वायरस उनके परिवार वालों में फैल गया. इससे पहले कोरोना उन लोगों के जरिए फैल रहा था जो कि विदेशों से लौटे थे.
तेलंगाना सरकार ने अब उन सभी का टेस्ट कराने का फैसला किया है जो कि तबलीगी मरकज में मे गए थे. सरकार मरकज जाने वाले लोगों, उनके परिवार के सदस्यों और उनके कॉन्टैक्ट में आने वालों से टेस्ट कराने का आग्रह कर रही है.