बिलासपुर में कोरोना 200 पार, मचा हड़कंप, 2 की मौत, नाईट कर्फ्यू से नहीं चलेगा काम

File Photo

बिलासपुर. बुधवार को कोरोना संक्रमण के मामले में राज्य के आधे से अधिक जिलों में खतरे की घंटी बस्ती दिखाई दे रही है। सर्वाधिक खराब हालत आज रायपुर की रही वहां एक ही दिन में 1291 नए संक्रमित मरीज मिले। यहां कोविड 19 संक्रमण के कारण 9 लोगों की मौत भी हुई है। इसी तरह दुर्ग में आज 7 लोगों को इस महामारी के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है। जबकि आज 1 दिन में दुर्ग में 1199 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसी तरह बिलासपुर में 211 बेमेतरा में 141 राजनांदगांव में 400 बालोद में 119 धमतरी में 130 महासमुंद में 129 और बलौदा बाजार में 101 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश के बाकी जिलों में भी कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ते क्रम में दिखाई दे रही है। बाकी जिलों में आज मिले संक्रमित मरीजों की संख्या साथ में दिए गए चार्ट में देखी जा सकती है।

केवल नाइट कर्फ्यू से कुछ नहीं होगा
प्रदेश में जिस तरह एक ही दिन में मिलने वाले नए संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। उसे खतरे का संकेत ही मानना चाहिए। सर पर आ खड़े हुए इस खतरे से निपटने के लिए प्रदेश के अनेक जिलों में दुकानों के खुलने और बंद होने की समय-सीमा तय की गई है। वहीं कुछ जिलों में नाइट कर्फ्यू भी घोषित किया गया है। लेकिन प्रदेश में जिस तरह हालात बिगड़ते दिखाई दे रहे है। उसे संभालने में नाइट कर्फ्यू कमजोर उपाय ही साबित होगा। राज्य के रायपुर,दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, सरगुजा और धमतरी महासमुंद में विशेष ठोस प्रयास करने होंगे।इसके लिए शासन को 1 सप्ताह के लॉक डाउन सहित कुछ ऐसे कदम तत्काल उठाने चाहिए। जो अप्रिय भले ही लगें, लेकिन अब बिना उनके कोरोना संक्रमण की रीढ पर  निर्णायक प्रहार करने का और कोई उपाय दिखाई नहीं देता।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!