November 22, 2024

देश में फिर से बढ़ने लगे Corona के मामले, बीते 24 घंटे में सामने आए 41,806 नए केस


नई दिल्ली. देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के नए 41,806 मामले सामने आए, वहीं 581 लोगों को वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी. हालांकि इस दौरान 39,130 लोग कोरोना वायरस से रिकवर हो गए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना के कुल 3,09,87,880 मामले रजिस्टर हो चुके हैं, वहीं 3,01,43,850 मरीज संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं. देश में अभी कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 4,32,041 है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 4,11,989 तक पहुंच गया है.

गौरतलब है कि भारत में वैक्सीनेशन का अभियान तेजी से चल रहा है. देश में अब तक 39,13,40,491 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. बुधवार को 34,97,058 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 43.80 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.

जान लें कि भारत में कोरोना से रिकवरी रेट इस वक्त 97.28 फीसदी है, जबकि पॉजिटिविटी रेट घटकर 2.15 प्रतिशत हो गया है. पिछले 24 दिनों से पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम बना हुआ है.

वहीं महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 8,602 नए मामले सामने आए और 170 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 61,81,247 हो गए और मृतकों की संख्या 1,26,390 हो गई. इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र में 7,243 मामले आए थे और 196 लोगों की मौत हुई थी. पिछले 24 घंटों में 6,067 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली, जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 59,44,801 हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post WHO का दावा- वैक्सीन की डोज लेने वाले भी हो सकते हैं Delta का शिकार, दूसरों तक फैला सकते हैं COVID का प्रसार
Next post Rajasthan के Pokhran में दबोचा गया ISI एजेंट, कई सीक्रेट दस्तावेज और आर्मी एरिया का मैप बरामद
error: Content is protected !!