Corona Crisis Noida : इस अस्पताल ने दिखाया मानवीय चेहरा, बच्चों के लिए किया खास इंतजाम


नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौर में आपने अस्पतालों की संवेदनहीनता से जुड़ी खबरें देखी होंगी. लेकिन अब आपको एक अस्पताल की शानदार मुहिम के बारे में बताते हैं, जिसे जानकर आपको भी खुशी होगी. ये पॉजिटिव खबर उस संवेदनशील अस्पताल की है जिसकी अब तारीफ हो रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के बच्चों को ये अहसास तक नहीं होने दिया कि वो अपने मां-बाप से जरा भी दूर हैं.

बच्चों के लिए स्पेशल आइसोलेशन रूम

अपनी उम्दा सोच को साकार करने के लिए शारदा हॉस्पिटल के प्रबंधन ने आइसोलेशन सेंटर में बच्चों के रुकने का फूल प्रूफ इंतजाम किया. यहां के स्टाफ ने पूरी जिम्मेदारी के साथ एहतियात बरतते हुए कोविड (Covid-19) बीमारी से पीड़ित मरीजों के बच्चों के लिए खिलौनों और किताबों की व्यवस्था की. वहीं ऐसे कुछ और इंतजाम भी हुए जहां सुरक्षा-सावधानी के साथ संवेदना भी दिखाई गई.

मिसाल बना अस्पताल

अस्पताल चाहता तो दोनों बच्चों की देखरेख से मना कर देता, क्योंकि ये उसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं थी. लेकिन यहां संवेदनशीलता दिखाते हुए अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में बच्चों के रहने की व्यवस्था की गई. बच्चों के लिए उनकी पसंद के खिलौनों का इंतजाम किया. वहां हर उस बात का ध्यान रखा, कि बच्चों को हमेशा ये अहसास हो, कि उनके माता पिता उनके पास ही हैं और उनकी तबीयत ठीक हो रही है.

अस्पताल की संवेदनशीलता की वजह से सूरज-नीलम बच्चों से दूरी के मानसिक तनाव से दूर हैं. उन्हें एडमिट हुए 6 दिन बीत चुके हैं, वो तनाव मुक्त होने की वजह से तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!