Corona Protocol पर उठे विवाद को लेकर Ajinkya Rahane बोले, ‘Quarantine में रहना एक चैलेंज, लेकिन हम परेशान नहीं’


सिडनी. टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने क्वारंटीन (Quarantine) को लेकर उठे विवाद को कम करने की कोशिश की है. रहाणे ने कहा है कि उनकी टीम कड़े नियमों से परेशान नहीं है, लेकिन उन्होंने ये माना कि जब 5 स्टार होटल के बाहर जिंदगी सामान्य नजर आती है तब कमरों में बंद रहना एक चैलेंज है.

कई दिनों से खबर आ रही थी कि भारतीय टीम सिडनी (Sydney) में क्वारंटीन के नियमों के कारण नाखुश है. खिलाड़ियों को होटल में ही रहना पड़ रहा है और ब्रिसबेन (Brisbane) में चौथे टेस्ट मैच के लिए इससे भी कड़े नियम जारी किए गए हैं जहां खिलाड़ी अपने कमरों से भी बाहर नहीं निकल पाएंगे.

भारतीय कप्तान रहाणे (Ajinkya Rahane) ने इस बारे में पूछे गए कई सवालों के जवाब में कहा, ‘हम इससे परेशान नहीं हैं लेकिन हां ये कुछ चुनौतीपूर्ण है क्योंकि सिडनी (Sydney) में जिंदगी सामान्य नजर आती है. हम कतई परेशान नहीं हैं क्योंकि हम जानते हैं कि यहां हमारी प्राथमिकताएं क्या हैं.’

माना जा रहा है कि क्वींसलैंड (Queensland) में आईपीएल (IPL) जैसा बायो बबल होगा जहां खिलाड़ी एक दूसरे से मिल सकते हैं. रहाणे ने दौरे से हटने की खबरों को दरकिनार करते हुए साफ किया कि टीम का ध्यान गुरुवार से सिडनी (Sydney) में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच पर है.

रहाणे ने कहा,‘हम सभी तैयार हैं और हम अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते हैं. हम जानते हैं कि सिडनी (Sydney) में जिंदगी सामान्य है लेकिन खिलाड़ी अपने कमरों तक सीमित है जो ठीक है. हम जानते हैं कि इससे कैसे निबटना है और हम किसी भी तरह के हालात के लिए तैयार हैं.’

रहाणे ने कहा, ‘हम किसी चीज की शिकायत नहीं कर रहे हैं और सिर्फ मैच पर ध्यान दे रहे हैं.  हम अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं.’ रहाणे जब क्वारंटीन से जुड़े सभी सवालों का एक जैसा जवाब दे रहे थे तब उन्होंने सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद टीम के स्वदेश लौटने की संभावना से जुड़े सवाल को भी टाल दिया.

उन्होंने कहा,‘हम खिलाड़ी हैं और सिर्फ इस टेस्ट मैच पर ध्यान दे रहे हैं और प्रबंधन फैसला करेगा. जहां तक हमारी बात है तो यह मैदान पर अपना बेस्ट प्रदर्शन करने से जुड़ा है. टेस्ट मैच कल से शुरू हो रहा है और हम एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करके मैच जीतना चाहते हैं.’

बीसीसीआई और क्रिकेट आस्ट्रेलिया के टॉप अधिकारी क्वींसलैंड में खिलाड़ियों को संभावित राहत देने के बारे में बात कर रहे हैं. रहाणे ने कहा, ‘अगर खिलाड़ी मैदान पर साथ में होते हैं तो फिर होटल में पहुंचने पर कमरों तक ही सीमित कैसे रह सकते हैं. कम से कम वे एक दूसरे से बात तो कर सकते हैं और शाम को साथ में भोजन कर सकते हैं.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!