बिलासपुर में फिर से कोरोना की रफ्तार तेज 59 संक्रमित मिले, मचा हड़कंप

बिलासपुर. बिलासपुर में एक ही दिन में नए संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई। बिलासपुर में 11 मार्च को कोरोना के 26 संक्रमित मरीज मिले थे। 12 मार्च को 27 संक्रमित मरीज मिले थे। 13 मार्च को 30 और रविवार 14 मार्च को 69 नए संक्रमित मरीज मिले। बिलासपुर में नए संक्रमित मरीजों के मिलने की संख्या में एकाएक हुई बढ़ोतरी चिंता का कारण बन गई है। वहीं प्रदेश में 11 मार्च को कुल 378 वहीं 12 मार्च को 447 और 13 मार्च को 543 व आज 14 मार्च को 475 में संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि आज रायपुर में 133 दुर्ग में 135 और राजनांदगांव में मात्र 11 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।छत्तीसगढ़ से लगे हुए मध्य प्रदेश के कुछ शहरों और महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखने सुनने के बावजूद प्रदेश में जिस तरह से लापरवाही बरती जा रही है, वह दुखद है। बिलासपुर रायपुर समेत प्रदेश के किसी भी शहर में, ना तो लोग मास्क लगाने के प्रति गंभीर हैं। और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का किसी को कोई ध्यान रह गया है। स्टेट कोविड कंट्रोल सेंटर द्वारा दिए गए चार्ट के अनुसार बीते 4 दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ ऊपर ही उठा हुआ है। ऐसे में यदि लोगों ने मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकाल का ध्यान नहीं रखा तो भगवान ना करे.. यहां भी कोविड-19 का संक्रमण पूरे प्रदेश को भयभीत और परेशान कर सकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!