कोरोना ने अर्जुन कपूर को मलाइका अरोड़ा से किया दूर, नए साल पर एक्ट्रेस ने कुछ ऐसे जताया प्यार

नई दिल्ली. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस बीच अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) एक बार फिर कोरोना से संक्रमित हो गए हैं और उन्होंने खुद को क्वांरटीन कर लिया है. इस वजह से वह मलाइका अरोड़ा से न्यू ईयर पर नहीं मिल पाए. ऐसे में मलाइका (Malaika Arora) को अर्जुन कपूर की याद सता रही है.

मलाइका को सताई अर्जुन की याद

मलाइका (Malaika Arora) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अर्जुन कपूर के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की है जो जमकर वायरल हो रही है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मैं तुम्हें मिस कर रही हूं मिस्टर पाउटी. (वैसे मेरा पाउट तुम्हारे से ज्यादा अच्छा है). हैप्पी न्यू ईयर.’ इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी मनाई है. फोटो में मलाइका (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) पाउट करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, ये फोटो अर्जुन (Arjun Kapoor) और मलाइका के मालदीव वेकेशन की है जहां पर दोनों ने एक-दूसरे के साथ खूब क्वालिटी टाइम स्पेंड किया था.

कपूर परिवार के ये लोग हुए कोरोना से संक्रमित

बता दें कि कुछ दिनों पहले अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ अंशुला (Anshula), रिया कपूर (Rhea Kapoor) और उनके पति करण बूलानी (Karan Boolani) के कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इस वक्त सभी क्वारंटीन में हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. अर्जुन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मलाइका अरोड़ा का भी कोविड टेस्ट कराया गया था, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थीं.

इस शो की जज हैं मलाइका अरोड़ा

वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) रिएलिटी डांस शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 2’  शो को जज कर रही हैं. उनके साथ गीता कपूर और टेरेंस लुईस भी इस शो के जज हैं. वहीं, अर्जुन कपूर पिछली बार ‘संदीप और पिंकी’ फरार में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने फीमेल लीड की भूमिका निभाई थीं. हालांकि, इस फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!