Corona Vaccination : देश में टीकाकरण की तैयारियां पूरी, PM मोदी का आज सभी मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अहम संवाद करेंगे. सोमवार की इस महत्वपूर्ण चर्चा में पीएम कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के संक्रमण की वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा करेंगे. प्रधान संवाद में देश में शुरू होने जा रहे कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) के महाअभियान पर बात होगी. DCGA द्वारा देश में विकसित टीकों के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के बाद ये पीएम का मुख्यमंत्रियों के साथ पहला संवाद होगा. शाम चार बजे ये महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है.

दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान
भारत में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. कई दौर के ड्राई रन के बाद सरकार और एजेंसियां तैयार हैं. देश में 16 जनवरी से कोराना टीकाकरण (Corona Vaccinatiom) के महाअभियान की शुरूआत होने जा रही है. गौरतलब है कि सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute of India) की ‘कोविशील्ड’ (Covishield) और भारत बायोटेक (Baharat Biotech) के देशी टीके ‘कोवैक्सीन’ (Covaxin) के सीमित आपात इस्तेमाल को इजाजत दे दी गई है. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान प्रधानमंत्री ने कई मौकों पर मुख्यमंत्रियों से वार्ता कर चुके हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!