डी.पी.विप्र महाविद्यालय में कोरोना टीकाकरण शिविर सम्पन्न

बिलासपुर. वैश्विक महामारी कोरोना से हम अब तक निजात प्राप्त नहीं कर सके हैं कि अब तीसरी लहर से बचाव के उपायों के लिए अब सक्रिय होने की आवश्यकता है। यहां पर सबसे बड़ी आवश्यकता सम्पूर्ण टीकाकरण करने की है अलग-अलग क्षेत्रों में टीकाकरण हेतु विभिन्न शिविरों का माध्यम से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं फिर भी टीकाकरण की मात्रा पूर्णता की ओर नहीं पहुंच पाई है। इसी विचारधारा को लेकर आशीर्वाद पैनल,राष्ट्रीय सेवा योजना,रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में डी. पी. विप्र महाविद्यालय, बिलासपुर, छ. ग. द्वारा वैश्विक कोरोना महामारी से सुरक्षात्मक प्रयासों के तहत एक दिवसीय कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारिगणों, छात्र-छात्राओं के साथ ही 18 वर्ष तथा 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण भी सम्पन्न हुआ। इस टीकाकरण शिविर में प्रथम तथा द्वितीय दोनों के कुल 200 टीके लगाए गए। इस टीकाकरण शिविर में उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण का लाभ प्रदान कर समाज के अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित करने में सहयोग प्रदान करना था। इस शिविर के दौरान जिला चिकित्सा अधिकारी व सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद महाजन ने इस शिविर का औचक निरीक्षण करते हुए सफल शिविर के संचालन हेतु शुभकामनाएं प्रदान कीं। साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजू शुक्ला ने इस शिविर के माध्यम से लोगों से अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करवाकर वैश्विक कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने की अपील की। इस शिविर में टीकाकरण हेतु नर्सिंग स्टाफ अभिलाषा मसीह,दिव्या पटेल, डॉ.एम. एस. तम्बोली(रासेयो प्रभारी),डॉ.मनीष तिवारी(रेडक्रॉस प्रभारी),डॉ. आभा तिवारी,प्रो.प्रदीप जायसवाल,प्रो.रीना ताम्रकार(कार्यक्रम अधिकारी), प्रो.यूपेश कुमार(कार्यक्रम अधिकारी,प्रो.रूपेंद्र शर्मा,प्रो.शिशिर शुक्ला,सगराम चंद्रवंशी,तोरण यादव,मनीष साहू, रासेयो की स्वयंसेविका रीना यादव,तंज़ीम बेगम,आशिका घोरे,पूजा वर्मा,दीक्षा तिवारी,देशना जैन,पारुल घोरे,सन्तोषी यादव,स्वयंसेवक विभांशु अवस्थी,चितरंजन राठिया,शिवा गायकवाड़,लिलेश्वर साहू,गवेन्द्र कोशले, आशीर्वाद पैनल से विकास सिंह, मनीष मिश्रा,भूपेंद्र,नीरज गोस्वामी, प्रवीण देवांगन आदि ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए इस शिविर के सफल संचालन में सहयोग प्रदान किया।