Corona Vaccine लगने के बाद 52 लोगों में दिखे Side Effect, एक की तबीयत ज्यादा बिगड़ी
नई दिल्ली. कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का कुछ लोगों पर साइड इफेक्ट (Side Effect) भी देखने को मिला. दिल्ली में वैक्सीन लगने के बाद 52 लोगों की तबीयत खराब होने की खबर आई. इसमें एक की हालत गंभीर बताई गई.
दो स्वास्थ्य कर्मचारियों में टीके की डोज के बाद एलर्जी की शिकायत
कल शनिवार 16 जनवरी से लोगों को कोरोना संक्रमण के खतरे से सुरक्षित रखने के लिए पूरे देश में वैक्सीनेशन अभियान (Corona Vaccination Programme) शुरू किया गया है. पहले दिन सफाई कर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की डोज (Vaccine) दी गई. लेकिन कुछ जगहों पर वैक्सीन लगने में बाद मामूली परेशानी की शिकायतें भी आईं हैं. इनमें से दो स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीके की डोज लेने के कुछ घंटे बाद एलर्जी की शिकायत हुई. कुछ को घबराहट हुई. वहीं एक कर्मचारी को AEFI सेंटर भेजने की नौबत तक आ गई.
4319 कर्मचारियों को लगाया गया टीका
राजधानी के सभी 11 जिलों में 8117 लोगों को टीका लगाया जाना था, लेकिन 4319 कर्मचारियों को ही टीका लगाया गया, जबकि वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स (Side Effects) के 52 मामले सामने आए हैं. इनमें से एक मरीज के गंभीर होने की बात कही जा रही है. दिल्ली के 11 में से सिर्फ दो ही जिले ऐसे हैं जहां एक भी वैक्सीन साइड इफेक्ट का मामला नहीं आया है. उत्तर पूर्वी और शाहदरा जिले में साइड इफेक्ट का कोई भी मामला सामने नहीं आया, जबकि बाकी सभी 9 जिले में वैक्सीन से तबीयत बिगड़ने के मामले सामने आए हैं.
गंभीर साइड इफेक्ट का मामला आया सामने
उत्तरी दिल्ली जिला में 1, दक्षिणी पूर्वी जिला में 5, उत्तर पश्चिम में 4, पूर्वी दिल्ली में 6, सेंट्रल में 2, दक्षिणी जिले में 11, नई दिल्ली में 5, दक्षिणी पश्चिमी जिले में 11 और पश्चिम जिले में 6 लोगों में टीका लगने के बाद दिक्कत महसूस हुई. दक्षिणी जिला में एक व्यक्ति में गंभीर साइड इफेक्ट सामने आए. नई दिल्ली के जिला प्रशासन के मुताबिक चरक पालिका अस्पताल में टीका लगाने के दौरान तबीयत बिगड़ने के दो मामले सामने आए हैं जबकि दो ही मामले उत्तरी रेलवे के पटपड़गंज स्थित अस्पताल में मामले सामने आए हैं. इनमें से एक कर्मचारी को AEFI सेंटर भेजना पड़ा. सरकार ने हर टीका बूथ के पास एक एईएफआई सेंटर बनाया है जहां टीका लगने के बाद साइड इफेक्ट्स दिखने पर इलाज की सुविधा मिल रही है.
इन राज्यों में भी साइड इफेक्ट के केस
पश्चिम बंगाल में भी कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट के मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, यहां करीब 15,707 हेल्थकेयर वर्कर्स को कोरोना वायरस वैक्सीन लगाई गई. वहीं AEFI (Adverse Event Following Immunization) के 14 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इनमें एक की तबीयत ज्यादा खराब हो गई. हालांकि हालत अभी स्थिर है. साइड इफेक्ट के बाद इन्हें एनआरएस मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है. तेलंगाना में भी AEFI के 11 केस सामने आए हैं. राज्य सरकार के मुताबिक, यहां 3,962 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया है. राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 9 जिलों से AEFI के कम से कम 21 केस सामने आए हैं. इनमें अलवर से 5 और बाड़मेर से 4 और जयपुर से आए तीन केस हैं.