अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा रविवार को कोरोना योद्धा पत्रकार सम्मान समारोह व रक्तदान शिविर का आयोजन

बिलासपुर. अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा 8 अगस्त को बिलासपुर में कोरोना योद्धा पत्रकार सम्मान व रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा साथ ही साथ प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो को लेकर चर्चा का आयोजन होगा। यह आयोजन  बिलासपुर के झूलेलाल मंगल भवन नया बस स्टैण्ड तिफरा में आयोजित किया जाना है जिसमे राष्ट्रीय एवं प्रदेश के पत्रकार शामिल होंगे । कांग्रेस की सरकार बनाने के पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए भूपेश बघेल द्वारा 2 अक्टूबर 2017 को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के मंच से कहा था कि अगर प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो हम छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करेंगे।

कांग्रेस सरकार बनने के 2 साल से ज्यादा गुजर जाने के बाद उनके द्वारा किये गए वादे को स्मरण कराने को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा,साथ ही साथ कोविड मे जान गंवा चुके पत्रकारों को आर्थिक सहायता 10 लाख  रुपए करने का अनुरोध भी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ से किया जाएगा। मुख्यातिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार श्री शंकर पांडेय, विशिष्ट अतिथि रूप में श्री सी. के. केशरवानी (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन) व श्री सुरेश सिंह गौतम (अध्यक्ष बिलासपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन बिलासपुर)  एवं  अध्यक्षता श्री जिग्नेश कलावड़िया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति करेंगे । इस राष्ट्रीय सम्मेलन व सम्मान समारोह में अनेकों राज्यो के साथ साथ प्रदेश के जिला, तहसील, ब्लॉक के पत्रकार शामिल हो रहे जिनका समिति के द्वारा  पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा इसके अलावा समिति के द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन रखा गया है । इस राष्ट्रीय सम्मेलन में पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर पत्रकारो के साथ चर्चा करके सरकार से मांग की जाएगी जल्द से जल्द प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाय।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!