Coronavirus की जंग में Ayesha Takia के पति ने दिखाई दरियादिली, BMC को दिया अपना होटल


नई दिल्ली.कोरोना वायरस महामारी पूरी दुनिया पर अपना कहर बरपा रही है. देश में भी इसका बहुत ज्यादा प्रकोप देखने को मिल रहा है. जहां एक महीने पहले भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुछ सौ थी तो वहीं अब यह आंकड़ा हजारों में हो गया है और क्वारनटीन में जाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में इस जंग में कुछ लोग मददगार बनकर सामने आए हैं. बॉलीवुड के लोगों ने इस मौके पर काफी दिलदारी दिखाई है.

बॉलीवुड स्टार्स द्वारा आर्थ‍िक रूप से या किसी अन्य तरीके से मदद मिलना जारी है. हाल ही में शाहरुख खान और सोनू सूद ने अपनी प्रॉपर्टी को क्वारनटीन सेंटर बनाने के लिए दे दिया, वहीं अब एक्ट्रेस आयशा टाकिया  (Ayesha Takia) के पति फरहान आजमी (Farhan Azmi) ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.

फरहान आजमी ने बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) को अपना गल्फ होटल क्वारनटीन सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए दिया है. उनका यह होटल साउथ मुंबई में स्थ‍ित है. फरहान ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी देते हुए एक फोटो शेयर करके पोस्ट लिखा है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा ‘गल्फ होटल एक स्टैंडिंग ओवेशन का हकदार है क्योंकि यह हर बार मुसीबत के समय काम आता है. 1993 के दौरान हुए दंगे में धारावी, प्रतीक्षा नगर और दूसरे क्षेत्र के लोग यहां ठहरे और आज कोरोना के संकट के समय यह उनके काम आ रहा है जो हमें बचा रहे हैं.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!