Coronavirus ने किया ऋचा चड्ढा का बुरा हाल, पहले टालनी पड़ी शादी फिर बना रही दिन में 3 बार खाना
नई दिल्ली. चीन से फैला ‘कोरोना वायरस’ (Coronavirus) धीरे-धीरे दुनिया के हर कोने में फैलता जा रहा है. इस महामारी से देश विदेश हर कोई बचने की कोशिश कर रहा है. आम लोगो से लेकर बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपने आप को घर के अंदर कैद कर लिया है. देश में लॉकडाउन की स्थिति पैदा हो गई है, जिसका असर बॉलीवुड पर भी देखा जा सकता है. हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरस हो रहा है. वीडियो में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अभिनेता अली फजल (Ali Fazal) एक-दूसरे को कंपनी देते दिखाई दे रहे हैं. एक इंस्टा स्टोरी पर ऋचा और अली दोनों ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह उनके साथ मजाक करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में अली जफर अपने सोफे पर हैं और ऋचा उनसे वीडियो कॉल पर बात कर रही हैं, जिसमें वह कोरोना वायरस की चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऋचा ने कहा, “मुझे खाना पकाने से नफरत है, लेकिन मैं दिन में तीन बार बना रही हूं.” अली ने उससे पूछा, “क्या तुम अपने हाथ धो रही हो?” और बाद में एक- दूसरे से पूछते हैं कि क्या वे अपने विटामिन ले रहे हैं. तो इसपर फिल्म ‘दीवार’ के एक प्रसिद्ध डायलॉग के अंदाज में ऋचा ने उत्तर दिया, “मेरे पास विटामिन डी-3, बी-12 है, तुम्हारे पास क्या है?” इस फनी वीडियो को इंटरनेट पर कोई बार देखा जा रहा है. दोनों कपल ने इस वीडियो के माध्यम से अपने चाहने वालों को कोरोना वायरस से बचने का संदेश दिया है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के चलते ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) ने अपनी शादी को स्थगित कर दिया था. उनकी शादी अप्रैल में होने वाली थी. जोड़ी के प्रवक्ता ने कहा, “वर्तमान परिदृश्य और वैश्विक रूप से कोविड-19 महामारी के कारण घटनाओं को देखते हुए अली फजल और ऋचा चड्ढा ने अपनी शादी के कार्यों को 2020 के छठे महीने के बाद तक के लिए अस्थायी रूप से स्थगित करने का फैसला किया है. वे सभी के स्वस्थ और सुरक्षित होने की कामना करते हैं और किसी भी कीमत पर अपने दोस्तों, परिवारों और शुभचिंतकोंको प्रभावित नहीं करना चाहते.”अगले महीने दोनों की शादी होने की उम्मीद है, जो कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण टल गया था.