#CoronaVirus पर FWICE ने लिया बड़ा फैसला, रुक सकती है सभी फिल्मों और TV की शूटिंग
नई दिल्ली. दुनियाभर में कोरोना वायरस (CoronaVirus) का अब तक बहुत बुरा असर पड़ा है. कोरोना वायरस को लेकर हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि विश्व में अब तक नोवेल कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है. इस वायरस से 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई हैं. चीन से शुरू हुई यह महामारी अब दुनियाभर में फैलती जा रही है. अब इसका प्रभाव हमारे देश में भी पड़ता दिख रहा है, ऐसे में कई सरकारी और गैरसरकारी संस्थाओं ने पब्लिक गैदरिंग को ध्यान में रखते हुए कई सारे कदम उठाएं हैं.
रोकी जा सकती है सभी फिल्मों और टीवी की शूटिंग
वहीं, देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए सरकार ने कई राज्यों के सिनेमाघरों और स्कूलों को बंद कर दिया है. यहां तक कि IPL टूर्नामेंट को भी 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है. साथ ही इसी महीने रिलीज होने वाली फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को भी अभी रिलीज नहीं करने का फैसला लिया गया है. ऐसे में अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (Federation of Western India Cine Employees) ने यह ऐलान किया है कि कोरोना वायरस से फैल रही महामारी को देखते हुए सभी फिल्मों और टीवी की शूटिंग रोकी जा सकती है.
एफडब्ल्यूआईसीई के अध्यक्ष ने किया अनुरोध
एक पत्र जारी करते हुए एफडब्ल्यूआईसीई के अध्यक्ष बीएन तिवारी, महासचिव अशोक दुबे और कोषाध्यक्ष गनेश्वरलाल श्रीवास्तव ने निर्माताओं से कहा है कि उन देशों में शूटिंग न करें जो कोरोना वायरल से ग्रसित है और अगर कहीं शूटिंग चल रही है, तो उन्होंने निर्माताओं से अनुरोध किया है कि अपने क्रू मेमंर की मेडिकल चैकअप करवाएं और उन्हें जल्द से जल्द वापस लेकर आएं. बीएन तिवारी ने कहा, ‘सरकार ने सिनेमाघरों, कॉलेज और स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है, तो हम शूटिंग क्यों नहीं रोक सकते हैं. टीवी वर्कर्स लगातार सेट पर प्रतिदिन आ रहे हैं, जो काफी रिस्की है. हमलोग उन वर्करों की जान को इस महामारी में खतरे में नहीं डाल सकते.’