#CoronaVirus: बॉलीवुड से भी ज्यादा नुकसान होने वाला है टीवी इंडस्ट्री को, आंकड़े जान रह जाएंगे दंग


नई दिल्ली. कोरोना वायरस (CoronaVirus) का असर न सिर्फ देश में बल्कि पूरे विश्व में व्यापक तौर पर हुआ है. हर किसी के बिजनेस का दिवाला निकल रहा है. सबसे ज्यादा अगर भारत देश की बात की जाए तो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर पड़ा है. बॉलीवुड में जहां पर आंकड़े 700-800 करोड़ के आसपास के नुकसान पर जाते हैं. वहीं पर टीवी इंडस्ट्री में यह नुकसान उससे कहीं गुना ज्यादा नजर आता है. ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा का कहना है कि भारत देश में टीवी इंडस्ट्री बहुत बड़ी है और इस लोकडाउन से टीवी इंडस्ट्री को 1000 से 1200 करोड़ तक का नुकसान झेलना होगा. नुकसान का यह आंकड़ा और बढ़ सकता है लेकिन इसकी भरपाई करना आने वाले समय में तो नामुमकिन है.

प्राइम टाइम शोज को होगा भारी नुकसान
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि टीवी की अगर बात की जाए तो 4 से 5 घंटे का प्राइम टाइम होता है. जिसमें फिक्शन, नॉनफिक्शन सोश होते हैं और बड़े बजट के रियालिटी शो होते हैं. जिस पर हर दिन का खर्च 50 लाख से एक करोड़ के बीच खर्च होता है. शो में जज एक्टर्स के मेहनताने को जोड़कर. ऐसे में कई सारे रियालिटी शो रद्द किए गए हैं. कई सारे चैट शो के शूटिंग रोक दी गई है, जिससे इस नुकसान का आंकड़ा लॉक डाउन खुलने के बाद ही पूरी तरह से मापा जा सकता है.

टीवी इंडस्ट्री एक बहुत बड़ी ग्रोइंग इंडस्ट्री है
फिल्म क्रिटिक इंद्रमोहन पन्नू जी का कहना है कि भारत की टीवी इंडस्ट्री एक बहुत बड़ी ग्रोइंग इंडस्ट्री है. एक बहुत बड़ा मार्केट है और इस लॉक डाउन का बहुत ज्यादा नुकसान यहां के लोगों को हुआ है और ज्यादा करके डेली वेजेस पर काम करने वाले वर्कर्स को हुआ है. प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने मंगलवार को एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि वर्कर्स रिलीफ फंड के तहत वह डेली काम वाले कर्मचारियों को सहूलियत मेहनताना देंगे. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री फिलहाल अपने काम आज समेटने की पूरी तैयारी में है. फिलहाल के लिए यह लॉक डाउन 31 मार्च तक का है लेकिन हर किसी को डर है कि कहीं यह अवधि और बढ़ना जाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!