Coronavirus महामारी के बीच यूरोप के इस देश में फुटबॉल लीग शुरू, भारत में भी लोकप्रियता बढ़ी


मिंस्क. ऐसे वक्त में जबकि कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से दुनिया भर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं तब बेलारूस में फुटबॉल लीग का आयोजन किया जा रहा है जिसका भारत सहित कई अन्य देशों में प्रसारण होने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसके प्रशंसक बढ़ रहे हैं. खिलाड़ियों को हालांकि अपनी सेहत की भी चिंता है और केवल डाई हार्ड फैंस ही स्टेडियम में मैच देखने के लिये पहुंच रहे हैं. एफसी स्लुटास्क के प्रशंसक याहोर खावान्स्की ने कहा कि वह सप्ताहांत में फुटबाल देखे बिना नहीं रह सकते.

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले मैच में केवल 300 लोग ही स्टेडियम में पहुंचे थे. आप कहीं भी बैठ सकते हैं और ऐसे में दूरी बनाये रख सकते हैं. जोखिम के बावजूद मैं मैच देखने के लिये जाता रहूंगा.’’ बेलारूस में जिंदगी सामान्य दिनों की तरह ही चल रही है क्योंकि उसकी सरकार ने कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की सिफारिशों को नहीं माना. बेलारूस की आबादी तकरीबन 1 करोड़ है और यहां कोरोना वायरस के 9,590 मामले पाए गए हैं. उसके पड़ोसी उक्रेन की आबादी इससे लगभग चौगुनी है लेकिन वहां संक्रमण के इससे कम मामले हैं.

बेलारूस फुटबॉल महासंघ सरकार के फैसले के अनुसार चला है. उसने कहा कि वर्तमान दिशानिर्देशों में वह मैचों का आयोजन बंद नहीं कर सकता. उसने इस हफ्ते ऐलान किया है कि महिला लीग भी 2 हफ्ते की देरी के बाद 30 अप्रैल से शुरू होगी. मैचों को जारी रखने से बेलारूस की लीग को जैसे नया जीवन मिला है. रूस के सबसे बड़े खेल नेटवर्क ने मार्च में मैचों के प्रसारण अधिकार खरीदे. इसके बाद भारत और इस्राइल सहित 11 अन्य देशों ने इसका अनुसरण किया.

क्लबों ने अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को खींचने के लिये अंग्रेजी में ट्विटर अकाउंट शुरू कर दिये हैं. क्लबों के अलग अलग देशों में प्रशंसक बन गए हैं. आस्ट्रेलिया में फुटबॉल फैंस ने 4,000 डालर जुटाकर एफसी स्लुटास्क के दुनिया भर में फैले प्रशंसकों के लिये नया फेसबुक पेज शुरू किया है. लेकिन स्थानीय दर्शक जोखिम के कारण इन मैचों में रुचि नहीं ले रहे हैं. पिछले सप्ताहांत 8 लीग मैचों को देखने के लिए सिर्फ 2,383 दर्शक ही पहुंचे.

कुछ खिलाड़ी चाहते हैं कि लीग रोक दी जानी चाहिए लेकिन कुछ अन्य खिलाड़ियों की राय इससे हटकर है. दिनामो मिंस्क के मिडफील्डर डेनिलो ने मीडिया से कहा, ‘‘अगर बड़ी चैंपियनशिप रोक दी गई हैं तो फिर इन्हें क्यों नहीं रोका जा रहा है. हमें भी ऐसा करना चाहिए.’’ लेकिन लीग को विदेशों में अधिक लोकप्रियता मिल रही है और कई खिलाड़ियों को लगता है कि यह अपनी चमक बिखरने का उनके पास अच्छा मौका है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!