November 23, 2024

Coronavirus : पिछले 24 घंटे में सामने आए 1.26 लाख नए मामले, 685 लोगों ने गंवाई जान


नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Cornavirus in India) से हालात खराब होते जा रहे हैं और पिछले चार दिन में तीसरी बार एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 (Covid-19) के 1.26 लाख मामले सामने आए हैं. इससे पहले बुधवार (7 अप्रैल) को देशभर में कोरोना वायरस के 1.15 लाख नए मामले दर्ज किए गए थे.

24 घंटे में 1,26,789 लोग हुए संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1 लाख 26 हजार 789 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 685 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 29 लाख 28 हजार 574 हो गई है और 1 लाख 66 हजार 862 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

24 घंटे में बढ़े 66 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 59 हजार 258 लोग कोविड-19 से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 1 करोड़ 18 लाख 51 हजार 393 हो गई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 66 हजार 846 बढ़ोतरी हुई है और अब भारत में कोरोना वायरस के 9,10,319 एक्टिव केस मौजूद हैं.

4 दिनों में तीसरी बार आए 1 लाख से ज्यादा मामले
महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक यह एक दिन में मिले कुल संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है और पिछले चार दिनों में तीसरी बार एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इससे पहले सोमवार (5 अप्रैल) को देशभर में 1,03,558 और बुधवार (7 अप्रैल) को 115736 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं पिछले साल एक दिन में सबसे ज्यादा मामले 16 सितंबर को आए थे और 97894 केस दर्ज किए गए थे.

देशभर में अब तक लगी 9.01 करोड़ वैक्सीन की डोज
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब तक देशभर में वैक्सीन की 9 करोड़ 1 लाख 98 हजार 673 डोज लगाई गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अब तक (7 अप्रैल) देशभर में 25 करोड़ 26 लाख 77 हजार 379 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 12 लाख 37 हजार 781 टेस्ट बुधवार (7 अप्रैल) को किए गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद PM Modi ने की नर्स से बात, जानें क्या कहा
Next post 100 रुपये से कम में मिलते हैं कई Recharge Coupons, जानें Airtel, Jio और Vi में कौन बेस्ट
error: Content is protected !!