November 22, 2024

Coronavirus Data India : पिछले 24 घंटे में 43,071 नए कोरोना केस, 955 की मौत


नई दिल्ली. भारत में कोरोना की दूसरी लहर थमने के बावजूद संकट अभी टला नहीं है. बीते 24 घंटे में नए कोरोना मरीज जो कम हुए हैं लेकिन मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा है. आपको बताते चलें कि 27 जून से लगातार 50 हजार से कम नए कोरोना केस दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं देश के लेटेस्ट कोरोना बुलेटिन की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 43,071 नए कोरोना मरीज सामने आए और 955 संक्रमितों की जान चली गई है.

देश का कोरोना बुलेटिन

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में लगातार 52वें दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई है. बीते 24 घंटे में रिकवरी का आंकड़ा 52,299 रहा. आपको बता दें कि भारत में 3 जुलाई तक देशभर में 35 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. अब तक 41 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. शनिवार को 44,111 नए कोरोना केस आए और 738 संक्रमितों की जान गई थी इसी तरह 57,477 लोग कोरोना से ठीक भी होकर घर लौटे थे.

कुल केस :                 3,05,45,433
कुल ठीक :                2,96,58,078
एक्टिव केस :                 4,85,350
कुल मौत :                     4,02,005
कुल वैक्सीनेशन:        35,12,21,306

रिकवरी रेट 97% से ज्यादा

देश में मौत के 955 नए केस मिलने के बाद देश का कोरोना डेथ टोल अब 4,02,005 हो गया है. हालिया डाटा के मुताबिक 98 दिन बाद देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या पांच लाख से कम यानी फिलहाल 4,85,350 है, जो कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का 1.62% है. Covid-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.06% है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.31 फीसदी है. एक्टिव केस 2 फीसदी से कम हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

नीति आयोग के सदस्य का बयान

वहीं नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने कहा, ‘अभी भी हम दूसरी लहर से जूझ रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. तीसरी लहर का आना या नहीं आना, हमारे हाथ में है. अगर हम अनुशासन में हैं, अटल निश्चय रखते हैं तो ये लहर नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि चैन ऑफ ट्रांसमिशन रोकना जरूरी है. वायरस से लड़ाई अब भी जारी है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Immunity boosting tips : मानसून में ये चीजें बढ़ाएंगी आपकी इम्यूनिटी,स्वाद में लाजवाब होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद
Next post मनोनीत Pushkar Singh Dhami आज शाम लेंगे CM पद की शपथ, बनेंगे Uttarakhand के सबसे युवा मुख्यमंत्री
error: Content is protected !!