Coronavirus Data India : दो महीने बाद देश में सबसे कम कोरोना केस आए सामने, जानिए पिछले 24 घंटे का हाल


नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काबू में आती दिख रही है. महामारी के संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिख रहा है. भारत में अब बीते 24 घंटे में पिछले 2 महीने में सबसे कम नए कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) भी लगातार बढ़ रहा है.

देश का लेटेस्ट कोरोना बुलेटिन

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 1.14 लाख नए कोरोना केस (New Corona Case) सामने आए हैं. जबकि 26 सौ से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. शनिवार को पिछले 24 घंटे का यही आंकड़ा 1.20 लाख था. हालांकि कोरोना संक्रमण से हो रही मौत के ग्राफ में उतार-चढ़ाव बना हुआ है.

देश में कुल संक्रमित: 2,88,09,339
देश में कुल ठीक हुए: 2,69,84,781
कोरोना से कुल मौत:  3,46,759
बीते 24 घंटे में आए कुल केस- 1,14,460
बीते 24 घंटे में कुल मौतें- 2,677

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!