Coronavirus Data India : देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 4 लाख से ज्यादा नए केस, 4 हजार से ज्यादा मौत


नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से हालात खराब होते जा रहे हैं और नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने के साथ ही मौत के आंकड़ों में भी उछाल देखने को मिल रहा है. भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 4 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में देश में एक दिन में रिकॉर्ड करीब 4200 कोरोना मरीजों की जान गई है. जो अभी तक एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा मौतें हैं.

तीसरे दिन भी 4 लाख से ज्यादा केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 4,01,217 नए मामले सामने आए हैं. लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 4 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़,18 लाख, 86 हजार, 556 हो गई है, जबकि देश में एक्टिव केस अभी करीब 37 लाख हैं.

पिछले 72 घंटे का हाल
7 मई शुक्रवार को 4,12,000 से अधिक कोरोना वायरस के नए मामले दर्ज किए गए है. तब MoHFW के अनुसार, शुक्रवार को देश में 4,14,188 मामले और 3,915 मौतें दर्ज हुईं थीं. वहीं 6 मई को भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 4,12,262 नए मामले सामने आए थे. जबकि संक्रमण से 3980 लोगों की मौत हो गई.

1 मई को 4,02,351 मामले दर्ज किए जाने के बाद ये पहला मामला है जब लगातार तीन दिन नए मरीजों का आंकड़ा 4 लाख के पार गया है. वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19832 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 341 लोगों की मौत हुई है. एक दिन में राजधानी में 19085 मरीज ठीक भी हुए हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!