Coronavirus vaccine : वैक्सीन का डोज लेने वाले नहीं फैला सकते है COVID-19? जानें क्या कहते हैं वैज्ञानिक
Can a vaccinated person spread Covid: अमेरिका में सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने वैक्सीन लगवा चुके लोगों को अब बिना मास्क के किसी भी कार्यक्रम में जाने की स्वीकृति देने की घोषणा की है। तो क्या हमें भी ये समझ लेना चाहिए कि वैक्सीन के बाद हम कोरोना वायरस से पूरी तरह सुरक्षित हैं? जानिए एक्सपर्ट्स की राय।
उदाहरण के तौर पर हम पोलियो की वैक्सीन को ले लें,जिससे काफी हद तक इस बीमारी को समाप्त कर दिया है। हम सभी जानते हैं कि अधिकांश विकसित और विकासशील देशों में पोलियो की भयानक बीमारी खत्म होने की कगार पर है। लेकिन जिन्हें इसका टीका नहीं लग पाया है वे अब भी इस रोग से ग्रसित हैं।
यूएस नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित एक पेपर के अनुसार, वैक्सीन लगने के बाद पोलियो वायरस आंतों के मार्ग से होते हुए मल में बह जाता है। लेकिन इसके बाद ये पूरी तरह से नष्ट नहीं होता बल्कि विषाक्त रूप में आता है। वहीं, ऐसी भी रिपोर्ट्स आई हैं कि पोलियो की दवा वायरस को मनुष्य के शरीर में बढ़ने से पूरी तरह नहीं रोकती लेकिन यह इस बीमारी की रोकथाम में अत्यधिक प्रभावी है। क्योंकि इससे ऐसी एंटीबॉडी बनती हैं जो वायरस को मस्तिष्क और मेरुदण्ड (Spine) को संक्रमित करने से रोकते हैं।
फाइजर-बायोएनटेक और मॉडर्न टीकों की प्रभावकिता पर शोध
वैक्सीन के बाद भी कम नहीं होता संक्रमण का खतरा
स्टडी के अनुसार, वर्तमान में इम्युनो कॉम्प्रोमाइज यानी जिनके इम्यून सिस्टम कमजोर हैं उनके टीके की प्रभावशीलता पर सीमित डेटा है। अध्ययनों में पाया गया कि टीके की पहली खुराक लेने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों में बिना टीका लगवाए संक्रमित पाए मरीजों की तुलना में शरीर में विषाणु का स्तर कम पाया गया।
आपको बता दें कि यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने 13 मई, 2021 को मास्क पहनने के बारे में अपने दिशा-निर्देशों में बदलाव कर घोषणा की कि जो कोई भी वैक्सीन की पूरी डोज ले चुका है वह बिना मास्क पहने बाहरबाहल निकल सकता है। साथ ही वह छोटी-बड़ी इनडोरइंडोर और आउटडोर एक्टिविटीज में भी भाग ले सकता है।
वैक्सीन लगवा चुके लोग नहीं फैलाएंगे वायरस?