निगम कमिश्नर ने गवर्नमेंट मल्टीपरपज स्कूल नवीनीकरण कार्य का किया निरीक्षण
बिलासपुर. शहर के पुराने और प्रतिष्ठित शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला “मल्टीपरपज़ स्कूल” का स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल योजना के तहत उन्नयन किया जा रहा है। जिसका जायजा लेने निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत स्कूल पहुंचे,जहां उन्होंने सारे काम गुणवत्ता के साथ समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश अधिकारी और ठेकेदार को दिए।दयालबंद में स्थित मल्टीपरपज़ स्कूल की गिनती ऐसे सरकारी स्कूलों में होती है जो शिक्षा तथा कई मामलों में निजी स्कूलों को टक्कर देती है। इस स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर चुकें कई छात्र आज प्रदेश तथा देश में उच्च पदों पर आसीन है। मलटीपरपज़ स्कूल के उन्नयन कार्य के तहत स्कूल का रंग रोगन, रिपेयरिंग, कक्षाओं में फाॅल सिलिंग, विद्युत सुदृढ़ीकरण और लैब को आधुनिक बनाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने परिसर के गेट के समीप मैदान को वालीबाॅल कोर्ट के रूप में विकसित करने और स्कूल के अंदर पीछे तरफ बने बास्केटबॉल कोर्ट का नवीनीकरण करने का निर्देश दिया। ज्ञात है की स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल योजना के तहत 1 करोड़ 48 लाख रूपये के डीएमएफ फंड के ज़रिए स्कूल का उन्नयन किया जा रहा है। निर्माण एजेंसी नगर पालिक निगम को बनाया गया है।
स्मार्ट क्लास का भी चल रहा काम
बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा ई पाठशाला योजना के अंतर्गत गवर्नमेंट मल्टीपरपज स्कूल के पांच कक्षाओं में इंटरनेट युक्त आधुनिक उपकरण इंस्टाल किए गए है। इन कक्षाओं को पूरी तरीके स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित किया जा रहा है। स्मार्ट क्लास के कार्यों का भी कमिश्नर श्री दुदावत ने अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।