July 12, 2021
कल्पना विहार में मेयर सभापति सहित निगम अधिकारियों ने रोपे पौधे
बिलासपुर. सोमवार वार्ड क्रमांक 17 रमणीय हॉस्पिटल रोड़ कल्पना विहार कालोनी में “शहीद विनोद चौबे की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में महापौर रामशरण यादव व सभापति शेख नजीरुद्दीन , नगर निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी , मुख्य अभियंता सुधीर गुप्ता, व एम.आई.सी सदस्य राजेश शुक्ला, जुगल किशोर गोयल, पुष्पेन्द्र साहू, पार्षद सीमा धृतेश, पार्षद प्रतिनिधि व पूर्व पार्षद भास्कर यादव, ने पौधरोपण किया । इस अवसर पर प्रभारी कार्यपालन अभियंता सुब्रत कर, जोन कमिश्नर प्रवीण शुक्ला, पर्व पार्षद पंचराम सूर्यवंशी, दिलीप कक्कड़, भरत जुरयानी, अनुराग दुबे, सहित निगम के अन्य कर्मचारी अधिकार मौजूद थे ।