November 23, 2024

निगम की दुकानों और जमीन की आबंटन निविदा 113 लोगों ने लिया हिस्सा

बिलासपुर. नगर निगम बिलासपुर के द्वारा अपनी आय बढ़ाने के लिए अलग अलग जगहों के आवासीय भूखण्ड, दुकान और ऑफिस के आबंटन के लिए जारी निविदा में निगम को 113 लोगों के फार्म प्राप्त हुए। निगम कार्यालय विकास भवन में सुबह 11 बजे निविदाकारों की मौजूदगी में निविदा का लिफाफा खोला गया। यदुनंदन नगर के 11 आवासीय भूखण्ड के लिए 21,राजकिशोर नगर के 11 आवासीय भूखण्ड के लिए 49,नर्मदा नगर के 1 आवासीय भूखण्ड के लिए 13 लोगों ने फार्म डाला है.इसी तरह व्यापार विहार के चंद्रशेखर काम्प्लेक्स की पांच दुकानों के लिए 13 लोगों ने,2 व्यावसायिक भूखण्ड के लिए 5 लोगों ने निविदा भरा है। यदुनंदन नगर के दो दुकानों के लिए 12 और 1 आवास के लिए 1 ने निविदा भरा है। इनमें से जिनका अधिकतम दर होगा उन्हें आबंटित की जाएगी दुकान,आवास और भूखण्ड
यहां के भूखण्ड और दुकानों का हो रहा आबंटन 
यदुनंदन नगर- यदुनंदन नगर में 29,30,33,34,42 से 46 और 48,15 क्रमांक की ग्यारह आवासीय भूखण्ड,1 और 14 क्रमांक की दो दुकान और डी/245 क्रमांक के एक रिक्त आवास हेतु निविदा जारी की गई हैं। राजकिशोर नगर – यहां बी/261 से बी/271 क्रमांक तक के ग्यारह आवासीय भूखण्ड के लिए निविदा जारी किया गया है व्यापार विहार- व्यापार विहार में चंद्रशेखर काम्प्लेक्स में 25 और 31 से 34 क्रमांक तक के पांच रिक्त दुकान और 147,148 क्रमांक के  दो व्यावसायिक भूखण्ड के लिए निविदा निकाली गई है। नर्मदा नगर- यहां एच/1/68 एक क्रमांक के एक आवासीय भूखण्ड के लिए निविदा जारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सुआ नृत्य स्पर्धा की विजयी प्रतिभागियों को मेयर रामशरण ने किया पुरस्कृत
Next post कार्य की धीमी पर गति पर ठेका कंपनी को नोटिस, कमिश्नर ने मौके पर ही दिए निर्देश
error: Content is protected !!