September 6, 2022
गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए निगम ने शुरू की तैयारी, बनाया कंट्रोल रूम
बिलासपुर. नगर निगम सीमा क्षेत्र में विसर्जित होने वाले गणेश प्रतिमाओं के लिए नगर पालिक निगम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी के निर्देश पर कंट्रोल रूम बनाकर अपर आयुक्त श्री राकेश जायसवाल और अधीक्षण अभियंता श्री नीलोत्पल तिवारी को संयुक्त रूप से नोडल आफिसर तथा उपायुक्त श्री राजेंद्र पात्रे को सहायक नोडल की ज़िम्मेदारी देते हुए जोन कमिश्नर तथा अन्य अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है।
शहर में अनेक जगह और घरों में भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई है,अनंत चतुर्दशी के दिन से विसर्जन प्रारंभ हो जाएगा। जिसके लिए नगर निगम ने अपने सीमा क्षेत्रों के प्रमुख पचरीघाट,छठघाट, सरकंडा पुल समेत अन्य विसर्जन स्थलों में व्यवस्थित तैयारियों के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। जिसमें सभी जोन कमिश्नर टीम के साथ अपने जोन क्षेत्र के विसर्जन स्थलों में अनुषांगिक व्यवस्था करेंगे। प्रमुख विसर्जन स्थल पचरीघाट, सरकंडा पुल,छठघाट में मंच निर्माण,लाइट,बैरिकेडिंग,वाच टावर, साउंड की व्यवस्था के निर्देश संबंधित जोन को दिए गए है।इसके अलावा स्वास्थ्य अधिकारी अनुपम तिवारी को स्थलों में साफ-सफाई ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव,ईई सुब्रत कर विसर्जन स्थलों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था,ईई अजय श्रीवासन को पेयजल,प्रमिल शर्मा अतिक्रमण प्रभारी को अवारा पशुओं को कांजी हाऊस भेजने,संजय तरण पुष्कर टीम को जिला सेनानी कार्यालय से संपर्क कर स्थलों में गोताखोर, बोट,लाइफ जैकेट,ट्यूब जैसे सुरक्षा उपकरण के साथ शिफ्ट आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए गए है।