February 7, 2024
हाईकोर्ट मार्ग में अतिक्रमण के खिलाफ निगम की कार्रवाई
निकाले गए अवैध बैनर पोस्टर,सड़कों पर रखें बोर्ड और अन्य सामानों को भी हटाया गया
निगम कमिश्नर के निर्देश पर शहर में लगातार जारी है कार्रवाई
बिलासपुर. हाईकोर्ट रोड में दुकानों के बाहर सड़क पर बोर्ड और अन्य सामान रखकर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा था,जिसे आज नगर निगम ने हटा दिया। इसके अलावा पूरे मार्ग के डिवाइडर में लगे पोल में लगाए गए अवैध बैनर पोस्टर को भी निगम की टीम ने हटाया।
पब्लिसिटी करने दुकान के बाहर सड़क पर बोर्ड और सामानों को रखकर व्यापारी अतिक्रमण करते हैं,जिससे यातायात बाधित होने के साथ ही दुर्घटनाएं भी घटती है। इसी तरह सड़क के डिवाइडर में लगे पोल में अवैध रूप से बैनर पोस्टर लगाया गया था। निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार के निर्देश पर आज नगर निगम के अतिक्रमण विभाग ने तिफरा से लेकर हाईकोर्ट भवन तक लगे अवैध बैनर पोस्टर और बोर्ड को हटाया। अतिक्रमण और शहर में अवैध रूप से लगाए गए बैनर पोस्टर के खिलाफ कार्रवाई करने निगम कमिश्नर ने निर्देश दिए है,जिसके परिप्रेक्ष्य में निगम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।