December 18, 2021
निगम की कार्रवाई लगातार जारी,मरीमाई समेत अन्य जगहों पर लीकेज और पाइप की मरम्मत
बिलासपुर. डायरिया प्रभावित क्षेत्र मरीमाई मंदिर के पास के जिस जगह के पानी में बैक्टिरयल इंफेक्शन की पुष्टी की गई है वहां निगम ने रिपोर्ट आने के पहले ही बोर को बंद करके जांच के लिए भेज दिया था। वर्तमान में मरीमाई क्षेत्र में एक भी मरीज नहीं है।दरअसल तालापारा क्षेत्र में फैले डायरिया के बाद निगम द्वारा सघन सर्वे का काम किया जा रहा है इस दौरान 11 दिसंबर को पूर्व के प्रभावित क्षेत्र के अलावा मरीमाई मंदिर के आस-पास भी डायरिया के मरीज पाए गए।जिसके बाद निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी के निर्देश पर तुरंत एक्शन लेते हुए निगम ने उस इलाके के पांच सार्वजनिक बोर को बंद करते हुए पानी का सैंपल जांच के लिए सिम्स भेज दिया था। जिसके बाद कल मिले रिपोर्ट में संबंधित पांच में से दो बोर में बैक्टिरिया पाया गया है। 11 दिसंबर के बाद उस इलाके में एक भी नए मरीज की पुष्टी नहीं हुई है। इधर नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है आज भी जल विभाग द्वारा मरीमाई मंदिर के सामने पाइपलाइन के लीकेज को ठीक किया गया और उस इलाके में ही एक पाइपलाइन को सुधारा गया है। इसी तरह तालापारा स्कूल और सांई मंदिर के पास दो पाइपलाइन को नाली से उपर उठाया गया है। वहीं टिकरापारा कंसा चौक के पास अमृत मिशन के तहत इंटरकनेक्शन का कार्य जारी है।