November 26, 2022
अवैध प्लाटिंग पर चला निगम का बुलडोज़र : बाउंड्री वाल, डब्लू बी एम सड़क, सीमांकन पिलर को ढहाया
बिलासपुर. शहर में चल रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ आज एक बार फिर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। निगम कमिश्नर वासु जैन के निर्देश पर आज तिफरा, घुरू में अवैध प्लाट पर बनें रोड, बाउंड्रीवाल और फेंसिंग को तोड़ दिया गया है और मुरुम समेत अन्य सामानों को जब्त कर लिया गया है। नगर पालिक निगम कमिश्नर वासु जैन द्वारा अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ कार्रवाई के लिए टीम तैयार कर अभियान छेड़ने के निर्देश दिए गए है। जिसके तहत निगम के भवन शाखा , राजस्व विभाग टाउन प्लानिंग और जोन क्रमांक 2 द्वारा आज तिफरा और घुरू में चार स्थानों मे लगभग सात एकड़ जमीन में जानकी बाई रजक व अविनाश रजक, दशोदा बाई रामाधार साहू, मुकेश साहू, संतोष मणिकपुरी, सजय चोपड़ा, की भूमि पर किए जा रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ कार्रवाई की गई है ज्ञात है की शहर में हो रहे अवैध प्लाटिंग से शहर की सूरत बिगड़ रही है.बिना किसी योजना और नियम के तैयार ये अवैध प्लाट भविष्य में परेशानी पैदा करते है। इन सबको देखते हुए कमिश्नर श्री वासु जैन ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ कार्रवाई के निर्देश दिए है। निगम द्वारा आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। आज की कार्रवाई के दौरान पुलिस बल एवं जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप,भवन अधिकारी सुरेश शर्मा , उप अभियंता जुगल सिंह, प्रमिल शर्मा समेत और जोन क्रमांक 2 के उपअभियंता व कर्मचारी उपस्थित रहें।