भूपेश सरकार बनते ही पूरे प्रदेश में फैला है भ्रष्टाचार : रोहित मिश्रा


बिलासपुर. भाजपा दक्षिण मंडल युवा मोर्चा की बैठक में प्रभारी के रूप में शामिल जिला प्रचार प्रसार प्रभारी रोहित मिश्रा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की जब से छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार बनी है पूरे प्रदेश में चारों तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है। पूरे प्रदेश में कांग्रेश के गुंडों से जनता त्राहिमाम है। घोषणा पत्र में गंगाजल की कसम खाकर वादा करने वाले पूर्ण शराबबंदी और बेरोजगारी भत्ता 25 सौ रुपए तथा किए गए अनेकों वादों से भूपेश बघेल की सरकार पूर्णतया मुकर गई है। पिछले दिनों स्वयं सुकमा एसपी ने एक लेटर जारी कर बताया कि पूरे प्रदेश में किस तरह धर्मांतरण का खेल चल रहा है।


इसलिए उसके विरोध में भाजयुमो के द्वारा धर्मांतरण को लेकर एक बड़ी पदयात्रा 5 किलोमीटर की जिला मुख्यालय से निकाल कर जबरदस्त विरोध दर्ज कराया जाएगा तथा 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता व बेरोजगारी को लेकर लंबित एसआई भर्ती लंबित पुलिस भर्ती से 61000 बेरोजगार तथा पीएससी की गड़बड़ियों में हुए बेरोजगार को लेकर मंडल स्तर पर 9 अगस्त से 18 अगस्त तक युवा चौपाल लगाकर उसके बाद कलेक्ट्रेट घेरने का काम भाजयुमो करेगी। उसके बाद एक प्रदेश स्तरीय बड़ा आंदोलन रायपुर में किया जाएगा। जिसमें बड़ी से बड़ी संख्या में युवाओं को शामिल होने का अहान किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व एल्डरमैन मनीष अग्रवाल, वरिष्ठ नेता महेश चन्द्रिकापुरे, धीरेंद्र केसरवानी, दक्षिण मंडल अध्यक्ष जुगल अग्रवाल, महामंत्री नारायण गोस्वामी , भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रोशन सिंह उपस्थित थे। इस दौरान दक्षिण भाजयुमो अध्यक्ष मोनू रजक ने स्वागत उद्बोधन किया एवं मंच संचालन मंडल के महामंत्री अभिषेक राज, साहिल कश्यप ने किया। सभी का आभार प्रकट मंडल के उपाध्यक्ष देवेश खत्री ने किया। युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी अमन ताम्रकार, सीए अंकित गुप्ता, रवि साहू, धनराज जायसवाल,अरुज मिश्रा, जकी खान, अखिलेश यादव, सचिन गुप्ता, मुस्ताक मेमन, हर्ष साहू, आयुष मेहता, तनुज रोहरा, चिंटू गुप्ता ,तरुण दास आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!