कॉस्मोप्रॉफ इंडिया ने भारत की कॉस्मेटिक्स इंडस्ट्री में बिखेरा जलवा

मुंबई/अनिल बेदाग़.  भारत में तेजी से बढ़ते हुए ब्यूटी मार्केट के लिए मुंबई के होटल सहारा स्टार में 2 दिन की बिजनेस टु बिजनेस इवेंट, कॉस्मोप्रॉफ इंडिया, का आयोजन किया गया। बोलोग्नाफियर और इंफॉर्मा  की ओर से आयोजत की गई कॉस्मोप्रॉफ इंडिया दुनिया भर में प्रतिष्ठित कॉस्मोप्रॉफ ब्रैंड की ओर से भारत के भौगोलिक क्षेत्र के अनुकूल लगाई  गई प्रदर्शनी है। इसका अपना एक अलग पैमाना और पहचान है। इसमें सभी क्षेत्रों के प्रोफेशनल ब्यूटी बिजनेस का प्रतिनिधित्व है। इसके तहत कॉस्मेटिक्स इंडस्ट्री से संबंधित हर पहलू, सामान, कच्चा माल, मशीनरी, ओईएम,  कान्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चिंरग और प्राइवेट लेबल, प्राइमरी और सेकेंडरी पैकेजिंग, सर्विस प्रोवाइडर्स और तैयार माल का प्रदर्शन किया जाता है। यह परफ्यूमरी और कॉस्मेटिक्स, खूबसूरती और स्पा, बाल, नाखून, नैचुरल और ऑर्गेनिक में बंटा है। इस दो दिन के शो का उद्घाटन इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज लोगों की मौजूदगी में लैक्मे लीवर के सीईओ और कार्यकारी निदेशक श्री पुष्कराज शेनाई,  इंडल्ज द सैलून की संस्थापक मिस सुर्कीति पटनायक,  इंडल्ज द सैलून के संस्थापक श्री जयंत पटनायक, दक्षिण एशिया में टोनी एंड गाइ के सीईओ मिस्टर ब्लेसिंग ए मानिकनंदन, जीन- क्लॉड बिगुइन सैलून एंड स्पा के सीईओ श्री समीर श्रीवास्तव,  श्री सचिन कामत निदेशक, श्री भूपेश डिंगर. निदेशक इनरिच ब्यूटी, जेसीकेआरसी की संस्थापक  मिस रेखा चौधरी, बीब्लंट की सीईओ मिस स्फूर्ति शेट्टी, सेवियो जॉन परेरा सैलूंस  के संस्थापक श्री सेवियो जॉन परेरा, सिंपलीनाम की संस्थापक मिस नम्रता सोनी, वर्ल्ड पैकेजिंग ऑर्गनाइजेशन  के ग्लोबल एंबेसेडर श्री एवीपीएस चक्रवर्ती, गैटेफॉरस के एमडी डा. सुनील बांबरकर, भारत में इंफॉर्मा इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक श्री योगेश मुद्रास, इंफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया के ग्रुप डायरेक्टर श्री राहुल देशपांडे ने किया।  कॉस्मोप्रॉफ इंडिया भारत में अत्याधुनिक रूप से उभरने वाले नए-नए ट्रेंड्स और प्रस्तावों की ऑब्जर्वेटरी रहा है। 2000  वर्गमीटर के प्रदर्शनी स्थल में प्रतिष्ठित ब्रैंड्स आई-ब्यूटी का नवीनतम झलक पेश करते है। यब प्रॉडक्ट और तकनीक हाल ही में स्थानीय मार्केट के उभरने के नतीजे के रूप में सामने आई है। यह 2500 से ज्यादा संभावित ऑपरेटरों को हाई क्वॉलिटी के कारोबारी अनुभव की गारंटी देते हैं। इस साल कॉस्मोप्रॉफ इंडिया ने अमेज़न, मिंत्रा, पर्पल, मैरिको, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लैक्मे लीवर , कामा आयुर्वेद, एमकैफीन, मामा अर्थ समेत कई अन्य खरीदारों ने स्वागत किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!