June 7, 2022
पार्षद बंधु मौर्य ने पाइप लाइन का मरम्मत कराया
बिलासपुर/अनीश गंधर्व. कतिया पारा में पाइप लाइन में फोर्स नही आने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। वार्ड पार्षद बंधु मौर्य द्वारा पाइप लाइन को साफ कराया जा रहा है। उम्मीद है कि लोगो के घरों तक पेय जल पहुंच सके। मालूम हो कि कतियापारा डोंगा घाट के पास करीब 6 माह से पाइप लाइन में पानी नही आने से लोग परेशान हो रहे थे । वार्ड पार्षद ने व्यवस्था बनाने के लिए पाईप लाईन की सफाई का शुरू कराया है।