प्रियदर्शनी नगर वार्ड की पार्षद ने जरूरतमंद लोगों को बांटा सूखा राशन
बिलासपुर. करोना की भयंकर महामारी को देखते हुए जो लॉक डाउन लगाया गया है वो विगत डेढ़ माह से निरंतर जारी है जिससे गरीब तबके के लोग जो रोज कमाने और रोज खाने पर निर्भर होते है. इसे मजदूर व गरीब परिवारों की चिंता करते हुए वार्ड न 28 प्रियदर्शनी नगर वार्ड के डीपू पारा क्षेत्र में आज पार्षद श्रीमती लक्ष्मी साहू के पार्षद निधि से वार्ड के निवासरत जरूरतमंद लोगों को सुखा राशन का वितरण किया गया पार्षद के द्वारा ₹1,50,000 की राशि राशन देने हेतु अपनी निधि से प्रदान की गई है. जिससे 400 से अधिक परिवारों को सुखा राशन बटाने का कार्य किया गया.
आज तीसरे दिन भी 100परिवार को राशन का वितरण किया. इसमें प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती जयश्री चौकसे एवम महामंत्री भाजपा दक्षिण अमित तिवारी व पार्षद लक्ष्मी साहू उपस्थित रही. साथ ही मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती शोभा कस्यप, दक्षिण मंडल महिलामोचा महामंत्री रशमी साहू, दक्षिण मंडल कार्य समिति सदस्य एवं दक्षिण मंडल महिला मोर्चा की विसेश आमंत्रित सदस्य सुश्री सरिता कामड़े, वार्ड प्रतिनिधि राजेश साहू पिछड़ा वर्ग मोर्चा महामंत्री उपस्थित थे. इस अवसर पर सभी को कोरोना टीकाकरण लगवाने हेतु प्रेरित किया गया एवम सभी अनुरोध किया की अपने परिवार जनों को भी टीका जरूर लगवाए. साथ ही सभी को अनिवार्य रूप से मास्क पहने और लोगो से दूरी बनाकर रहने की अपील की गई जिससे सभी सुरक्षित और स्वस्थ रह सके.