June 8, 2021
पार्षद रविन्द्र सिंह ने बरसात के पूर्व निगम क्षेत्र में नालियों की करवाई सफाई
बिलासपुर. जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष व बिनोबानगर वार्ड के पार्षद रविन्द्र सिंह ठाकुर ने बरसात पुर्व पानी निकासी सुचारु रूप से हो सके इसके लिए श्रीकांत वर्मा मार्ग, ब्यपार बिहार, विध्याउपनगर, बिनोबानगर, क्रांति नगर, लिक रोड क्षेत्र के नाली नाला का स्लेप उठवा कर गाड़ी से सफाई कराया। बिलासपुर नगर निगम मे ये सभी क्षेत्र में पानी भराव की समस्याॅ है। पिछले वर्ष बरसात के मौसम में इन क्षेत्र में घरों में पानी घुस गया था। इसलिए इस वर्ष समय रहते नालों का अच्छे से सफाई कार्य महापौर रामशरण यादव व आयुक्त अजय त्रिपाठी व वार्ड पार्षद रविन्द्र सिंह के निर्देश पर बरसात पूर्व नियमित रूप से कराया जा रहा है । इस कार्य से बरसात के मौसम में वार्डवासियों व नगरवासियों को काफी हद तक राहत मिलेगी ।