पार्षद रविन्द्र सिंह ने घनश्याम होम्स में किया ध्वजारोहण
बिलासपुर. नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह ने व्यापार विहार घनश्याम होम्स में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया। छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रविन्द्र सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित जन मानस को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को चाहिए की संविधान का वो अक्षर शह पालन करते हुए लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करे । वही देश की एकता व अखण्डता के लिए जाति धर्म के नाम से लोगों को बाटने वालों से देशवासी को आज ङट कर मुकाबला करने की आवश्यकता है। आज देश की अजादी को बचाये रखना व संविधान का रक्षा करना हम सभी देशवासीयो का कर्तव्य है।
इस अवसर पर युवक व युवतियो द्वारा नृत्य व राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम होम्स अपार्टमेंट के अध्यक्ष श्रीमती ङा वंदना चतुर्वेदी ने की । ध्वज वंदन कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से अपार्टमेंट की सचिव टुम्पा डे सांस्कृतिक सचिव सगीत सोनी, किरण अग्रवाल, अमित चक्रवर्ती, कैलाश अग्रवाल, राकेश चतुर्वेदी, प्रशांत पाण्ङेय, राघवेन्द्र सिंह, सगीत मोईत्रा, राकेश केशरीय, तौसिफ खान, अशोक अग्रवाल, अब्दुल खालिद खान, संतोष चौहान, दिलीप साहु सहित सैकंडो के तादात मे लोग उपस्थित थे ।