देश ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा किया पार, बिलासपुर जिले में हुआ 14 लाख से अधिक वैक्सीनेशन

बिलासपुर. कोरोन वायरस के खिलाफ जंग में भारत ने आज बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। भारत में टीकाकरण का आंकड़ा आज 100 करोड़ पार कर गया है। इस उपलब्धि में बिलासपुर जिले ने भी 14 लाख से अधिक कोविड वैक्सीनेशन करके सहयोग दिया है। 100 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य पार करने के उपलक्ष्य में गांधी चौक सिटी डिस्पेंशरी को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया। कोविड वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर सेल्फी जोन भी बनाया गया। रंग बिरंगे गुब्बरों को हवा में छोड़ा गया। डॉक्टरों और नर्सों की टीम ने इस महत्वपूर्ण क्षण को बड़े अच्छे तरीके से एवं उत्साहपूर्वक मनाया।

इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन ने बताया, “देश भर में 100 करोड़  वैक्सीनेशन का लक्ष्य काफी कम समय में पूरा हुआ है। जोकि ऐतिहासिक है और सभी के लिए यह गर्व की बात भी है कि इतने कम समय में हमने अत्यंत तेजी से कार्य करते हुए इस आंकड़े को पार किया है। इसमें सभी का सहयोग है, इसलिए इस उपलब्धि के लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई। मैं लोगों से अपील करता हूं कि सभी लोग कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोज जरूर लगवा लें। बच्चों के लिए भी जल्द ही कोविड वैक्सीन आ जाएगी। लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए लापरवाही नहीं करनी चाहिए। वैक्सीनेशन जरूर कराए ।”

जिला टीकाकरण अधिकारी बिलासपुर डॉ. मनोज सैमुअल ने बताया, “भारत वर्ष में जो 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार हुआ है उसके उत्सव के लिए गांधी चौक सिटी डिस्पेंसरी में सभी लोग इकट्ठा हुए हैं। यह गौरव की बात है। इसमें उपलब्धि में बिलासपुर जिले से 14 लाख से अधिक टीके लगाकर अपना योगदान दिया है। बाकी बचे हुए लोगों से भी अपील है कि वह जल्द से जल्द अपना वैक्सीनेशन कराएं। हमारे पर कोविड वैक्सीन भी पर्याप्त मात्रा में हैं। अधिक से अधिक लोगों को आसानी से वैक्सीन लगे इसके लिए 200 से अधिक सेंटर खोले गए हैं। सभी लोग वैक्सीनेशन कराएंगे तो लाभार्थी के साथ-साथ उसके परिवार और पूरे बिलासपुर को सुरक्षा मिलेगी। बिलासपुर जिले में अब तक 9.58 लाख लोगों को पहली डोज और 4.44 लाख लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।”इस मौके पर सीएमएचओ बिलासपुर डॉ. प्रमोद महाजन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनोज सैम्युअल सहित अन्य डॉक्टर व स्टॉफ मौजूद रहे। मीडिया के सामने सभी ने इस खुशी को शेयर किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!