November 23, 2024

देश का पहला ‘अनाज एटीएम’ लगा, पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरुआत


चंडीगढ़. देश का पहला ‘ग्रेन एटीएम’ (Grain ATM) गुरुग्राम में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है. यह मशीन एक बार में पांच से सात मिनट के भीतर 70 किलो तक अनाज निकाल सकती है. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा कि अब उपभोक्ताओं को खाद्यान्न लेने के लिए सरकारी राशन डिपो के सामने कतार में नहीं लगना पड़ेगा क्योंकि हरियाणा सरकार उपभोक्ताओं को ‘अनाज एटीएम’ उपलब्ध कराएगी.

राशन माफिया पर लगेगा अंकुश?

दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा कि हरियाणा के गुरुग्राम जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देश का पहला ‘ग्रेन एटीएम’ (Grain ATM) स्थापित किया गया है. चौटाला के पास खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी भी है. उन्होंने कहा कि ‘अनाज एटीएम’ की स्थापना से राशन की मात्रा के समय और सही माप से संबंधित सभी शिकायतों का निवारण किया जाएगा. चौटाला ने यहां एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘इस मशीन को स्थापित करने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सही मात्रा कम से कम परेशानी के साथ सही लाभार्थी तक पहुंचे.’

बैंक एटीएम की तरह करेगा काम

चौटाला ने कहा कि इससे न केवल उपभोक्ताओं को लाभ होगा बल्कि सरकारी डिपो में खाद्यान्न की कमी की परेशानी भी समाप्त होगी और सार्वजनिक खाद्य वितरण प्रणाली में पहले की तुलना में अधिक पारदर्शिता आएगी. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर में इस पायलट परियोजना के सफल समापन के बाद राज्य भर के सरकारी डिपो में खाद्य आपूर्ति मशीनों को स्थापित करने की योजना है. बयान में कहा गया है कि ‘अनाज एटीएम’ एक सेल्फ ड्राइव मशीन है जो बैंक एटीएम की तरह काम करती है. इसमें कहा गया है, ‘इस मशीन को संयुक्त राष्ट्र के ‘विश्व खाद्य कार्यक्रम’ के तहत स्थापित किया जायेगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मॉनसून सत्र से पहले PM Narendra Modi की ‘क्लास’, मंत्रियों को दिया ‘होमवर्क’
Next post जब सेट पर Karisma Kapoor ने मेकअप आर्टिस्ट को समझ लिया था सुपरस्टार, सुनिए दो FUNNY किस्से
error: Content is protected !!