खेत में मवेशी बांधने गए दंपती पर हाथियों कर दिया हमला
बलरामपुर . छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां खेत में मवेशी बांधने गए दंपती पर हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, वहीं उसका एक हाथ भी हाथियों ने उखाड़ दिया। महिला का पति भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायल दंपती को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालांकि, महिला की हालत नाजुक होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। फुलवार गांव में हाथियों के बढ़ते आतंक को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार सूचना देने के बावजूद अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे यह हादसा हुआ। यह पूरी घटना रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के अंतर्गत हुई है, जहां हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है।