March 26, 2021
कोडोडिपा जंगल में मिला दम्पत्ती का शव, क्षेत्र में सनसनी
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के पस्ता थाना अंतर्गत कोडोडीपा जंगल में आज एक दंपती का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी । पुलिस ने शंकरगढ़ और कोकोडिपा मार्ग पर आवाजाही बंद करा दी है । इसके साथ ही फोरैंसिक टीम मौके पर बुलाई गई है , वही घटना की सुचना मिलने के बाद बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नितेश गौतम और पस्ता थाना के प्रभारी संपत पोटाई सहित पुलिस टीम मौके पर पहुँच गए है । बता दे की होली त्यौहार के कुछ दिनों पूर्व जंगल में देर शाम मिले महिला और पुरुष के शवों की शिनाख्त विजय नगर निवासी दम्पति के रूप में की गई है , जिनके शव पर धार – दार हथियार के निशान है । जिसके बाद पुलिस इसे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मान रही है और खबर लिखे जाने तक पुलिस तहकीकात जारी है । सूत्रो से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक दम्पत्ती कुसमी से लौट रहे थे , उस दौरान उनकी हत्या हुई है ।