अंतर राज्यीय गांजा तस्कर को न्यायालय ने सुनाई 5 वर्ष के कठोर कारावास की सजा

भोपाल. जिला भोपाल के न्याायालय विशेष न्यायालय एनडीपीएस एक्ट भोपाल के न्याायालय ने अंतर राज्यीय गांजा तस्कर संतोष प्रधान को दोषी पाते हुए धारा 8 (सी) 20 (बी), (आईआई ) (बी) के तहत 5 वर्ष के सश्रम कारावास व 5000 रूपये के अर्थदंड से दण्डित किया। उक्त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी नीरेन्द्र शर्मा एवं विक्रम सिंह एडीपीओ द्वारा की गयी। मीडिया प्रभारी सुश्री दिव्याा शुक्ला ने बताया कि दिनांक 04/11/15 को शाम 5. 30 बजे रेल्वे स्टेशन भोपाल के मुसाफिर खाना पर प्ले टफार्म नंबर 1 पर यात्रियों के सामान की चेकिंग के दौरान आरोपी संतोष प्रधान के पास मौजूद बैग से तत्सरमय मौके पर उपस्थित पुलिस बल को गांजे की गंध आयी जिसे पुलिस द्वारा चेक करने पर बैग के अंदर 11 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा मिला। इस संबंध में थाना जीआरपी भोपाल द्वारा विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुभत किया गया। न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्कों से सहमत होते हुये आरोपी को दंडित किया गया।