July 24, 2023
अभय नारायण राय ने की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से सौजन्य मुलाकात
बिलासपुर. रायपुर राजीव भवन में प्रदेश कार्यकारिणी, जिला, शहर, ब्लॉक अध्यक्ष की विस्तारित बैठक रखी गयी थी। जिसमें शामिल होने के लिए बिलासपुर से पदाधिकारी पहुंचे थे। बैठक के पूर्व नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से प्रदेश प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण अभय नारायण राय ने सौजन्य मुलाकात की, नियुक्ति के लिये उन्हें बधाई दी। बिलासपुर के संगठन को लेकर भी चर्चा हुई। अभय नारायण राय ने एयरपोर्ट रायपुर पहुंचकर सैलजा की स्वागत किया। अभय नारायण राय ने प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव और विजय जांगिड़ से भी मुलाकात की।