July 8, 2022
बिलासपुर जिले के नये कलेक्टर सौरभ कुमार के पदभार ग्रहण पर योग आयोग द्वारा सौजन्य भेट
बिलासपुर. राज्य शासन द्वारा प्रदेश के 37 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया। जिसमें बिलासपुर के कलेक्टर सारांश मित्तर को प्रबंधक संचालक रायपुर पदस्थ कर उनके स्थान पर रायपुर कलेक्टर रहे 2009 बैच के आईएएस सौरभ कुमार को बिलासपुर जिले के नए कलेक्टर नियुक्त किया गया। कलेक्टर के पदभार ग्रहण करने के उपरांत छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह तथा योग आयोग बिलासपुर के जिला/ब्लाक अध्यक्ष अविनाश दुबे, त्रिलोक कुमार नागेश, लिली ठाकुर, गोविंद सिंह ठाकुर, अनुराग विश्वकर्मा तथा सतीश बरेठ द्वारा गुलदस्ता के साथ सौजन्य भेट कर रविंद्र सिंह द्वारा बिलासपुर जिले में योगा पार्क की स्थापना करने तथा बिलासपुर के सभी स्कूल/कॉलेजों व नगर निगम के सभी वार्डो में नियमित योगाभ्यास प्रारंभ करने के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया।