November 22, 2024

Covaxin को जल्द मिल सकती है WHO की मंजूरी, भारत बायोटेक ने कही अहम बात


नई दिल्ली. देश की पहली और पूर्णत स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ (Covaxin) को जल्द ही WHO की ओर से आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है. भारत बायोटेक का कहना है कि उसने 9 जुलाई को सभी जरूरी दस्तावेज WHO में जमा कर दिए हैं.

भारत बायोटेक ने जमा कराए दस्तावेज

भारत बायोटेक ने ट्वीट कर बताया कि उसे जल्द ही WHO की ओर से Covaxin के इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिल सकती है. कंपनी ने कहा कि उसने सभी ट्रायल, टेस्टिंग और रिजल्ट से जुड़े सभी कागजात WHO में जमा करा दिए हैं. कंपनी ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही Covaxin भी WHO की लिस्ट में शामिल हो सकती है.

इन वैक्सीन को मिल चुकी है मंजूरी

बताते चलें कि अभी तक WHO ने फाइजर, कोविशील्ड, मॉडर्ना, जैनसेन, एस्ट्राजेनेका और सिनोफॉर्म को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे रखी है. वहीं भारत में करोड़ों लोगों को लगाई जा रही Covaxin इमरजेंसी यूज लिस्टिंग (EUL) से अभी तक बाहर है.

पूरी करनी होती है ये प्रक्रिया

WHO की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन (Soumya Swaminathan) ने कहा कि किसी भी दवा को EUL में शामिल करने से पहले एक खास प्रक्रिया का पालन किया जाता है. इसके तहत कंपनी को वैक्सीन के ट्रायल के तीनों चरण पूरे करके WHO के नियामक विभाग में डेटा जमा कराना होता है.

एक्सपर्ट एडवाइजरी ग्रुप करता है जांच

इसके बाद WHO का एक्सपर्ट एडवाइजरी ग्रुप इस डेटा की जांच करता है. जांच के दौरान दवा की सुरक्षा, प्रभावकारिता, विनिर्माण गुणवत्ता, मानक आदि चेक किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को EUL में शामिल करने पर जल्द फैसला हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Priyanka Gandhi के बेटे Raihan Vadra ने करियर को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- नहीं जानता जिंदगी कहां ले जाएगी
Next post Diipa Khosla ने पोस्ट की एक स्ट्रॉन्ग मां होने की तस्वीर, खूबसूरत ड्रेस पर ब्रेस्ट पंप के साथ खिंचवाई फोटो
error: Content is protected !!