November 23, 2024

Covid-19 Updates : देश में 9 लाख से कम हुए एक्टिव केस, 24 घंटे में सामने आए 62 हजार केस


नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus 2nd Wave) का प्रकोप अब काबू में आने लगा है और नए मामलों के साथ-साथ मौतों की संख्या में भी काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19 in India) 62 हजार नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 1400 लोगों की मौत हुई.

2.96 करोड़ पहुंची कुल संक्रमितों की संख्या

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 62 हजार 226 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि इस दौरान इस महामारी से 1470 लोगों ने अपनी जान गंवाई. इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 96 लाख 32 हजार 261 पहुंच गई है, वहीं अब तक 3 लाख 79 हजार 601 लोगों की मौत (Coronavirus Death) हो चुकी है.

देश में 9 लाख से कम हुए कोरोना के एक्टिव केस

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से लगातार 32वें दिन नए मामलों से ज्यादा लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 1.07 लाख लोग रिकवर हुए हैं, जिसके बाद महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 2 करोड़ 83 लाख 80 हजार 634 लोग हो गई है. वहीं देश में अब 8 लाख 72 हजार 26 मरीजों का इलाज चल रहा है.

4.14 लाख से 62 हजार पहुंचा दैनिक आंकड़ा

भारत में 7 मई को सबसे ज्यादा 4.14 लाख नए केस सामने आए थे, जो अब घटकर 62 हजार पर पहुंच गए हैं. वहीं मौत के आंकड़ों में भी गिरावट आई है और यह 1400 पर पहुंच गया है. इसके अलावा अब एक्टिव केस (Coronavirus Active Case) 37 लाख से घटकर 9 लाख रह गये है. लगभग 65 दिनों के बाद 10 लाख से कम देश में एक्टिव केस है.

अब तक दी गई वैक्सीन की 25.9 करोड़ डोज

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक (15 जून, सुबह 7 बजे तक) कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 25 करोड़ 90 लाख 44 हजार 72 वैक्सीन की डोज दी गई है. देश में अब तक 21 करोड़ 1 लाख 66 हजार 746 पहली डोज लगाई गई है, जबकि 4 करोड़ 88 लाख 77 हजार 326 लोग टीके की दोनों डोज ले चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Benign Tumors Symptoms : बिनाइन ट्यूमर के इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज, कैंसर की तरह होता है खतरनाक
Next post लव जेहाद के खिलाफ कानून हुआ लागू, शादी के नाम पर धर्मांतरण बना जुर्म
error: Content is protected !!