COVID Post Vaccine Side Effect: कोरोना वैक्सीन के बाद क्यों होता है घुटनों में दर्द, डॉक्टर ने बताया कारण

कोरोना वायरस से ठीक हो चुके लोग तो कई तरह की समस्याएं झेल ही रहे हैं लेकिन अब वैक्सीन का डोज लेने के बाद भी तमाम समस्याएं आ रही हैं। वैक्सीन के बाद बुखार आना स्वभाविक है लेकिन इसके अलावा घुटनों में दर्द और हैडेक की भी शिकायतें आ रही हैं। डॉक्टर ने इस दर्द पर लोगों को सलाह दी है।

कोरोना वायरस एक ऐसी बीमारी है जिसके संक्रमण से फेफड़ों के अलावा शरीर के दूसरे अंग भी काफी प्रभावित होते हैं। म्यूटेशन के बाद कोविड-19 तमाम तरह के नए नए वेरिएंट आ रहे हैं हर बाद अलग-अलग सिम्टम्स को जन्म दे रहे हैं। कोविड फेफड़ों के के अलावा किडनी, लिवर, हृदय और रक्त वाहिकाओं को भी प्रभावित कर सकता है और अब इससे शरीर में ब्लड क्लॉटिंग की रिपोर्ट्स भी आ रही हैं।

वहीं इससे छुटकारा पा चुके लोग भी कई तरह परेशानियां झेल रहे हैं। किसी की भूख चली गई है तो किसी के सूंघने की क्षमता। कुछ लोगों को मांसपेशियों में दर्द और कई तरह की दिमागी समस्याएं हो रही हैं, इनमें मेमोरी लॉस, हैडक आदि हैं। हाल ही में डॉक्टर केके अग्रवाल ने भी रिकवरी के बाद होने वाली समस्याओं के बारे में अपनी राय दी हैं और ये भी बताया कि समस्याएं कितने दिन तक रहेंगी।

​क्यों होते हैं वैक्सीन के बाद साइड इफेक्ट्स

वैक्सीन के डोज के बाद प्रतिरोधी तंत्र इस स्पाइक प्रोटीन पर अटैक करता है जिससे जलन और बीमारी के साथ दर्द महसूस होने लगता है। हालांकि, हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि शरीर में सामान्य साइड इफेक्ट्स दिखाई देते हैं जो एक दो दिन में अपने आप खत्म हो जाते हैं।

वैक्सीन के बाद मिलने वाला स्पाइक प्रोटीन ज्यादा तेज और अधिक असरदार होता है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स का मतलब है कि आपका इम्यून सिस्टम सामान्य है और आपकी कोशिकाएं वायरस से प्रोटेक्शन के लिए ज्यादा एंटीबॉडी बना रही हैं, लिहाजा ये एक गुड न्यूज है।

​वैक्सीन के बाद घुटनों में दर्द पर डॉक्टर की राय

सीनियर फिजिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट और कोरोना काल के फ्रंटलाइन वॉरियर डॉक्टर केके अग्रवाल (Dr K K Aggarwal) ने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कोविड वैक्सीन के बाद घुटनों में होने वाले दर्द का जिक्र किया है।

डॉक्टर के अनुसार, ये वही दर्द है जो कोविड की रिकवरी के बाद होता है, क्योंकि प्रोटीन तो सेम है चाहे वायरस का हो या टीके का हो। जैसा कि पहले भी एक वीडियो में इस बात से अवगत कराया जा चुका था कि कोविड के बाद घुटनों में दर्द हो सकता है और ये वही दर्द है जो लोगों को वैक्सीन का डोज लेने के बाद हो रहा है।

​क्या है वैक्सीन और रिकवरी के बाद होने वाले दर्द में अंतर

डॉक्टर का कहना है कि जिन लोगों को वैक्सीन के बाद दोनों घुटनों में दर्द महसूस हो रहा है, वो स्पाइक प्रोटीन की वजह से है। डॉक्टर ने रिकवरी के बाद होने वाले दर्द और पोस्ट वैक्सीन के दर्द के बीच फर्क भी बताया है।

उन्होंने कहा, दर्द तो सेम है लेकिन जिन लोगों को नेचुरल कोरोना वायरस की रिकवरी के बाद दर्द होता है वो करीब 2 से 3 माह तक रहता है जबकि वैक्सीन के बाद होने वाला पेन सिर्फ कुछ दिनों में ही ठीक हो जाता है। इसलिए इस दर्द को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है, ये कुछ दिनों में ही दूर हो जाएगा।

​डॉक्टर की सलाह, पैनिक लेने की बजाए लगवाएं वैक्सीन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बहुत से लोग जो वैक्सीन इसलिए नहीं लेना चाहते हैं क्योंकि उन्हें टीका लगने के बाद होने वाले साइड इफेक्ट्स का डर है जिसमें कई समस्याएं शामिल हैं। जैसे बुखार आना, जी मिचलाना, बिना वजह थकान, सिरदर्द, कंपकंपी महसूस होना, बदन में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, डायरिया और बहुत अधिक थकान महसूस होना।

ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट्स लोगों से वैक्सीन के बाद होने वाले साइड इफेक्ट्स को लेकर पैनिक न होने की बात कर रहे हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, ये समस्याएं कुछ दिनों ही दूर हो जाएंगी लिहाजा वैक्सीन को लेकर डर पैदा न करें बल्कि डोज लें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!