भाकपा ने निराश्रितों की पेंशन राशि बढ़ाने सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वृद्ध, विधवा, परित्यकता को हर माह निराश्रित पेंशन के तौर 350 रूपये शासन द्वारा मुहैया कराई जाती है। आज की बढ़ती महंगाई एवं कोरोना काल के मद्देनजर यह राशि बहुत ही कम है। राज्य में स्थिति ये है कि निराश्रित पेंशन मिलने के बाद भी गुजारा नहीं होने पर कई लोग भिक्षा मांगकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। देश के कई राज्यों में तीन हजार रूपये या फिर इससे भी अधिक की राशि दी जाती है। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि विधायकों और सांसदों को पद से हटने के बाद हर माह पेंशन के रूप में 35 से 50 हजार रूपये दी जाती है। वृद्ध महिला, विधवा, विकलांग या फिर परित्यकता जीवन यापन करने वाले लोग भी अपना वोट प्रदान कर नेता चुनते हैं। बुढ़ापे में उन्हें असहाय स्थिति में दुखों का सामना करना पड़ता है। भारत सरकार को इस दिशा में ठोस निर्णय लेने की जरूरत है। वर्तमान में निराश्रित पेंशन के रूप में 350 रूपये दी जा रही है जिसे बढ़ाकर 3000 हजार दी जाये।