IPL का ‘क्रेज’, पैसे के लिए अपने देश के लिए खेलना छोड़ सकते हैं Jos Buttler


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दुनिया भर के खिलाड़ी खेलने के लिए बेताब रहते हैं. इसके पीछे वजह है इस लीग से उन्हें मिलने वाली दौलत और शोहरत. इस बीच इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर जोस बटलर (Jos Buttler) ने मंगलवार को स्वीकार किया है कि आईपीएल (IPL) कॉन्ट्रैक्ट से मिलने वाले आर्थिक फायदे की अनदेखी नहीं की जा सकती है.

‘ईसीबी ने आईपीएल खेलने से नहीं रोका’
जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा कि ईसीबी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए उन्हें आईपीएल (IPL) से बाहर रहने को कभी भी नहीं कहा. बता दें कि ब्रिटिश मीडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से बटलर (Jos Buttler) के बाहर रहने की संभावना को लेकर उनकी काफी आलोचना की है. बटलर ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘मुझसे इस तरह की कोई बात नहीं हुई. दूसरे खिलाड़ियों का मुझे नहीं पता. मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की घोषणा से पहले आईपीएल में खेलने का कॉन्ट्रैक्ट हो गया था.’

आईपीएल से मिलती है आर्थिक मदद

बटलर (Jos Buttler) ने कहा कि आईपीएल से काफी आर्थिक मदद मिलती है और आईपीएल से तारीखों का टकराव होने पर कुछ खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी छोड़ सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘हम सभी को आईपीएल के फायदे पता है. यह बड़ा टूर्नामेंट है और इससे काफी कमाई होती है. इससे अनुभव भी मिलता है. शेड्यूल कठिन है और इसमें संतुलन नहीं है. ईसीबी और खिलाड़ी संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे है.’

बता दें कि इस साल की आईपीएल नीलामी से पहले बटलर (Jos Buttler) को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपनी टीम में रिटेन किया था. बटलर (Jos Buttler) ने 2016 से अब तक 58 आईपीएल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 35 की औसत और करीब 150 के स्ट्राइक रेट से 1714 रन बनाए हैं. आईपीएल में बटलर का बेस्ट स्कोर नाबाद 95 रन है. इस साल के आईपाएल में इंग्लैंड के 12 खिलाड़ी भाग लेंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!